जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:
मुख्यमंत्री ने सोमवार रात मुख्यमंत्री निवास से बड़वानी जिले में करीब 60 करोड़ रुपये के विभिन्न विकास कार्यों का वर्चुअल उद्घाटन और शिलान्यास किया। इसमें कुल 23 करोड़ रुपये लागत के दो अहम परियोजनाएं शामिल हैं — ग्राम पाटी में गोई नदी पर 19 करोड़ रुपये की लागत से उच्च स्तरीय पुल का निर्माण और 4 करोड़ रुपये की लागत से जनजातीय सीनियर उत्कृष्ट बालक छात्रावास का निर्माण। इसके अलावा 37 करोड़ रुपये लागत के सिलावाद-पाटी मार्ग के उन्नयन सहित सात अन्य विकास कार्यों का शिलान्यास भी किया गया।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पूरे देश को नशे से मुक्त करने का एक मजबूत संकल्प लिया है और इसके सफल क्रियान्वयन के लिए मध्यप्रदेश अग्रणी भूमिका निभा रहा है। राज्य में इस दिशा में बड़े कदम उठाए जा रहे हैं — धार्मिक नगरीय और ग्रामीण इलाकों में मदिरा की दुकानों और बार का संचालन प्रतिबंधित किया जा चुका है। महिलाओं की सुरक्षा और सामाजिक जीवन में बाधा बनने वाली शराब दुकानों के अहाते भी बंद करने का निर्णय लिया गया है।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बताया कि बड़वानी में आयोजित शिवपंथ सत्संग मेला जनजातीय समुदाय का एक महत्वपूर्ण आध्यात्मिक और सांस्कृतिक आयोजन है, जो गुरु-शिष्य परंपरा और सामाजिक जागरूकता को बढ़ाने का एक प्रेरक उदाहरण है। इस मेले में शिवपंथ समुदाय ने नशामुक्ति और शिक्षा के क्षेत्र में विशेष योगदान दिया है। उन्होंने बताया कि युवाओं और महिलाओं को जोड़कर जनजातीय इलाकों में नशामुक्ति अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें मध्यप्रदेश के अलावा महाराष्ट्र के कई गुरुजन सत्संग और नशामुक्ति शिविरों के माध्यम से सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।
डॉ. यादव ने कहा, “सरकार और समाज की साझेदारी से ऐसे कार्य संभव हो जाते हैं जिन्हें कभी असंभव माना जाता है। यह अभियान आने वाली पीढ़ियों को एक सार्थक जीवन जीने के लिए तैयार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।”
कार्यक्रम के आरंभ में मुख्यमंत्री ने सुरेखानंद जी महाराज और पहाड़ सिंह बापूजी सहित संतों का अभिवादन किया। इस अवसर पर प्रभारी मंत्री गौतम टेटवाल, सांसद गजेन्द्र सिंह पटेल, सुमेर सिंह सोलंकी के अलावा जनजातीय आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष अंतरसिंह आर्य, अजय यादव, प्रेम सिंह पटेल आदि उपस्थित रहे।