जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:
मध्यप्रदेश में अक्टूबर की शुरुआत बारिश की बूंदों के साथ हुई है। जाते-जाते मानसून एक बार फिर प्रदेश के पूर्वी इलाकों में राहत लेकर लौटा है। मौसम विभाग ने रीवा, मऊगंज, सीधी और सिंगरौली जिलों में अगले 24 घंटों के भीतर चार से साढ़े चार इंच तक बारिश होने की संभावना जताई है। इन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है, जबकि बाकी हिस्सों में हल्की बारिश या फुहारें पड़ने की उम्मीद है।
बीते कुछ दिनों से तेज धूप और उमस से परेशान लोगों को अब राहत की सांस मिली है। इंदौर, भोपाल, जबलपुर और ग्वालियर जैसे बड़े शहरों में हुई झमाझम बारिश ने मौसम को सुहाना बना दिया है। खासकर रात के तापमान में गिरावट आने से लोगों को ठंडक और आराम का अहसास हो रहा है।
डिप्रेशन और साइक्लोनिक सर्कुलेशन से बरस रहे बादल
मौसम विभाग के मुताबिक, पिछले दो दिनों से प्रदेश में डिप्रेशन और साइक्लोनिक सर्कुलेशन जैसे सिस्टम सक्रिय हैं, जिनकी वजह से कई जिलों में जोरदार बारिश हुई है। दशहरे के दिन भोपाल, नर्मदापुरम, उज्जैन, सागर, जबलपुर, दमोह, टीकमगढ़ और बालाघाट में बारिश दर्ज की गई थी। वहीं, शुक्रवार को भी रीवा, शहडोल और सागर संभाग के जिलों में लगातार पानी गिरता रहा।
मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि यह सिस्टम शनिवार तक एक्टिव रह सकता है। इसके चलते चार जिलों में भारी बारिश का खतरा बना रहेगा, जबकि अन्य जगहों पर गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी होगी। शुक्रवार शाम को इंदौर में तेज बारिश के कारण कई इलाकों में बिजली आपूर्ति ठप हो गई, वहीं सीधी में 9 घंटे में करीब 2 इंच से अधिक बारिश दर्ज की गई।
10 अक्टूबर तक पूरी तरह विदा होगा मानसून
प्रदेश से मानसून की विदाई की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। ग्वालियर, मुरैना, शिवपुरी, दतिया, भिंड, गुना, आगर-मालवा, मंदसौर, नीमच, रतलाम और श्योपुर समेत करीब 12 जिलों से मानसून जा चुका है। हालांकि, मौसम विभाग का कहना है कि अभी पूरे प्रदेश से इसके पूरी तरह जाने में कुछ दिन और लगेंगे।
10 अक्टूबर तक मानसून के पूरी तरह लौटने की संभावना जताई गई है।
इस साल मानसून ने मध्यप्रदेश में 16 जून को दस्तक दी थी, जो सामान्य समय से एक दिन देरी से था। आमतौर पर 6 अक्टूबर तक मानसून की वापसी हो जाती है, लेकिन सक्रिय सिस्टम के कारण इस बार विदाई कुछ देर से होगी।
कहां कितना अलर्ट
-
भारी बारिश का यलो अलर्ट: रीवा, मऊगंज, सीधी और सिंगरौली — इन जिलों में अगले 24 घंटे में साढ़े 4 इंच तक बारिश की संभावना।
-
हल्की बारिश का अलर्ट: प्रदेश के बाकी हिस्सों में गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी के आसार।
बारिश से तापमान में गिरावट आएगी और आने वाले दिनों में ठंडी हवाएं चलने लगेंगी। यानी, मध्यप्रदेश में अब मौसम बदलने की शुरुआत हो चुकी है — उमस भरे दिन खत्म और ठंडक का अहसास शुरू।