CM डॉ. मोहन यादव का इंदौर दौरा: राष्ट्रीय लता मंगेशकर सम्मान अलंकरण समारोह में होंगे शामिल, न्यायाधीशों से जुड़ी संगोष्ठी का करेंगे उद्घाटन

You are currently viewing CM डॉ. मोहन यादव का इंदौर दौरा: राष्ट्रीय लता मंगेशकर सम्मान अलंकरण समारोह में होंगे शामिल, न्यायाधीशों से जुड़ी संगोष्ठी का करेंगे उद्घाटन

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शनिवार को इंदौर दौरे पर रहेंगे। यहां वे ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में न्यायाधीशों के लिए बौद्धिक संपदा संगोष्ठी का उद्घाटन करेंगे, साथ ही नेशनल कांफ्रेंस ऑफ इंडियन सोसाइटी ऑफ ओरल इंप्लांटोलॉजिस्ट कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे। इसके बाद शाम को इंदौर स्थित अभय प्रशाल में ब्रिज मैत्री बिजनेस एक्सपो 2024 के आयोजन में शामिल होंगे। वहीं, रात को राष्ट्रीय लता मंगेशकर सम्मान अलंकरण समारोह और संगीत संध्या में शामिल होने के बाद CM रात 8 बजे भोपाल रवाना हो जाएंगे।

बता दें, लता मंगेशकर सम्मान अलंकरण समारोह में मंत्री सावित्री ठाकुर, धर्मेन्द्र सिंह लोधी, कैलाश विजयवर्गीय, तुलसीराम सिलावट भी शिरकत करेंगे। वहीं, कार्यक्रम में संगीतकार उत्तम सिंह और गायिका केएस श्रेया को अलंकरण दिया जाएगा। संगीतकार श्री उत्तम सिंह को वर्ष 2022 में संगीत निर्देशन के लिए आज इंदौर में सम्मानित किए जाने पर उन्होंने मध्यप्रदेश संस्कृति विभाग को आभार व्यक्त किया।

इंदौर प्रवास के दौरान CM यादव राऊ से विधायक मधु वर्मा से मिलने जुपिटर हॉस्पिटल जाएंगे। बता दें, मधु वर्मा को अटैक की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती किया गया था।

Leave a Reply