CM मोहन यादव ने किया स्वदेशी जागरण सप्ताह का शुभारंभ, स्वदेशी वस्तुएं खरीदने के लिए जनता को किया प्रेरित; नवरात्रि में भोपाल, बैतूल, शिवपुरी और उज्जैन में मेले आयोजित करने का किया ऐलान!

You are currently viewing CM मोहन यादव ने किया स्वदेशी जागरण सप्ताह का शुभारंभ, स्वदेशी वस्तुएं खरीदने के लिए जनता को किया प्रेरित; नवरात्रि में भोपाल, बैतूल, शिवपुरी और उज्जैन में मेले आयोजित करने का किया ऐलान!

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गुरुवार को पं. दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के अवसर पर मध्यप्रदेश जन-अभियान परिषद और स्वदेशी जागरण मंच के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित राज्य स्तरीय स्वदेशी जागरण सप्ताह का शुभारंभ किया। यह आयोजन रवींद्र भवन में दीप प्रज्ज्वलन और मंगलाचरण के साथ शुरू हुआ, जिसमें मुख्यमंत्री ने अपनी भावनाएं व्यक्त करते हुए कहा कि “स्वदेशी की ताकत से ही हमारी संस्कृति सदियों से अपने गौरव, गरिमा और समृद्धि के साथ विद्यमान है।”

डॉ. यादव ने महात्मा गांधी और पं. दीनदयाल उपाध्याय के विचारों को जोड़ते हुए कहा कि दोनों ने स्वदेशी और आत्मनिर्भरता को देश की पहचान बताया। उनका मानना है कि स्वावलंबन ही आत्मनिर्भर भारत की नींव है और इससे भारत विश्व की प्रमुख आर्थिक शक्ति बन सकता है। उन्होंने इस अवसर पर सभी से आग्रह किया कि वे अपनी माटी, अपने देश और स्वदेशी के प्रति गर्व और सम्मान की भावना रखें।

पैदल रैली के जरिए स्वदेशी जागरूकता का संदेश

शुभारंभ सत्र के बाद मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने स्वदेशी जागरण सप्ताह के तहत आयोजित रैली में पैदल मार्च किया। रैली मानस भवन से शुरू होकर नारों और जागरूकता संदेशों के साथ रवींद्र भवन तक चली। इस दौरान उन्होंने उद्योग जगत, व्यापारी बंधुओं, दुकानदारों, विक्रेताओं, छात्र-छात्राओं और समाज के विभिन्न वर्गों को स्वदेशी अपनाने के लिए प्रेरित किया।

रैली में शामिल लोगों ने स्वदेशी पर केंद्रित नारे लगाकर एकता और जागरूकता का संदेश दिया। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने माँ भारती, महात्मा गांधी और पं. दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण किया और स्वदेशी जागरण के समर्थन में विभिन्न संस्थाओं से संकल्प पत्र प्राप्त किए।

प्रदेशभर में स्वदेशी मेले — भोपाल, बैतूल, शिवपुरी और उज्जैन में आयोजन

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बताया कि स्वदेशी जागरण सप्ताह के अंतर्गत प्रदेश के 313 विकासखंडों में 25 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक कई कार्यक्रम होंगे। इस दौरान भोपाल, बैतूल, शिवपुरी और उज्जैन में बड़े स्वदेशी मेले आयोजित किए जाएंगे।

डॉ. यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वदेशी के सबसे बड़े ब्रांड एम्बेसडर हैं और उनके मार्गदर्शन में देश की अर्थव्यवस्था तेजी से आगे बढ़ रही है। उन्होंने जोर देकर कहा कि “आत्मनिर्भर भारत की राह स्वदेशी से होकर गुजरती है।”

किसानों और कारीगरों के परिश्रम को सम्मान — त्योहारी सीजन में स्वदेशी को अपनाने का आह्वान

मुख्यमंत्री ने रामायण का उदाहरण देते हुए बताया कि मिट्टी और अपनी भूमि के प्रति विश्वास ही समाज और जीवन को सफल बनाता है। उन्होंने कहा कि किसानों का श्रम और कारीगरों की मेहनत आत्मनिर्भरता की रीढ़ हैं, इसलिए उनका सम्मान जरूरी है।

डॉ. यादव ने नवरात्रि, दशहरा और दीपावली के त्योहारी सीजन में प्रदेशवासियों से स्वदेशी वस्तुओं को अपनाने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि किसी भी अभियान की सफलता समाज के सहयोग के बिना संभव नहीं है। जैसे दीपक के लिए बत्ती जरूरी है, वैसे ही स्वदेशी आंदोलन के लिए जन-सहभागिता आवश्यक है।

कार्यक्रम में शामिल प्रमुख हस्तियां

इस अवसर पर मध्यप्रदेश जन-अभियान परिषद के उपाध्यक्ष मोहन नागर, स्वर्णिम भारत वर्ष फाउंडेशन, अखिल भारतीय सह प्रमुख स्वदेशी मेला, स्वावलंबी भारत अभियान और सरस्वती विद्या प्रतिष्ठान के पदाधिकारी उपस्थित थे। साथ ही बड़ी संख्या में स्कूल और कॉलेज के छात्र-छात्राएं इस आयोजन में शामिल होकर स्वदेशी जागरण को प्रोत्साहित करते नजर आए।

Leave a Reply