जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:
नवरात्रि पर्व पर रविवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव उज्जैन पहुंचे और विक्रमादित्य क्लॉथ मार्केट में कन्या पूजन कर विशेष आयोजन की शुरुआत की। इस बार शहर में पहली बार 121 स्थानों पर एक साथ कन्या पूजन कार्यक्रम हुआ, जिसमें करीब 25 हजार कन्याओं का विधिवत पूजन किया गया।
बेटियों से ही घर-परिवार होता है आबाद: सीएम
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि नवरात्रि केवल आस्था और शक्ति का पर्व नहीं है, बल्कि यह हमें आत्मबल और प्रेरणा भी देता है। उन्होंने कहा –
“जब तक घर में बेटी नहीं होती, तब तक घर की मर्यादा पूरी नहीं होती। बेटियों से ही घर-परिवार और समाज आबाद होता है। बहन-बेटियों के बिना जीवन अधूरा है।”
उज्जैन को मिला 369.11 करोड़ का विकास पैकेज
इस मौके पर मुख्यमंत्री ने 369.11 करोड़ रुपये से अधिक के विकास कार्यों का भूमिपूजन और शिलान्यास किया। इसमें सबसे अहम है – पुलिस कंट्रोल रूम के पास नवीन कलेक्टर कार्यालय भवन का निर्माण।
अब तक भवन की कमी के कारण अफसरों को अलग-अलग जगहों से काम करना पड़ता था –
-
आईजी साहब घर से दफ्तर चलाते थे।
-
डीआईजी का ऑफिस यातायात थाने के पास से चलता था।
-
एसपी कंट्रोल रूम में बैठते थे।
अब सभी दफ्तर अलग-अलग भवनों में व्यवस्थित होंगे और कामकाज अधिक सुगमता से हो सकेगा।
उज्जैन के रहस्यमयी इतिहास का ज़िक्र
अपने संबोधन में डॉ. मोहन यादव ने उज्जैन की आध्यात्मिक महिमा का भी उल्लेख किया। उन्होंने बताया कि माता हरसिद्धि से जुड़ी परंपरा आज भी लोगों को चमत्कृत करती है।
रात्रि में माता उज्जैन में विराजमान होती हैं और दिन में गुजरात में। सांयकालीन आरती के दौरान अपने आप झूला झूलने लगना और सुबह आरती के समय झूला अपने आप रुक जाना, ऐसे कई अद्भुत रहस्य उज्जैन से जुड़े हैं।
कार हादसे के पीड़ित पुलिस परिवारों से मुलाकात
उज्जैन में कुछ दिन पहले हुए दर्दनाक कार हादसे में शहीद हुए पुलिसकर्मियों के परिवारों से सीएम यादव ने मुलाकात कर संवेदना प्रकट की।
-
उन्हेल थाना प्रभारी अशोक शर्मा के परिवार को उन्होंने 1 करोड़ रुपये का चेक सौंपा।
-
साथ ही एसआई मदनलाल निनामा और आरक्षक आरती पाल के परिजनों को भी आर्थिक सहायता के चेक प्रदान किए।
बड़ी संख्या में लोग रहे मौजूद
इस कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद बालयोगी उमेशनाथ महाराज, विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा, सतीश मालवीय, महापौर मुकेश टटवाल, सभापति कलावती यादव और जिला पंचायत अध्यक्ष कमला कुंवर सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि और नागरिक मौजूद रहे।