जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इंदौर में एक ऐसा काम किया, जिसे देखकर सब लोग दंग रह गए। दरअसल, उन्होंने इंदौर की MR 12 सड़क पर हेलीकॉप्टर उतार दिया। यह नजारा न सिर्फ स्थानीय लोगों के लिए आश्चर्यजनक था, बल्कि पूरे प्रदेश में इसकी चर्चा होने लगी।
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इंदौर के MR 12 सड़क की गुणवत्ता का खुद से निरीक्षण करने के लिए एक अनोखा कदम उठाया है। दरअसल, यह सड़क लव कुश चौराहे से बाईपास तक फैली हुई है, जिसकी लंबाई करीब 9.5 किलोमीटर और चौड़ाई 60 मीटर है। अधिकारियों का कहना है कि इस सड़क में जो सामग्री इस्तेमाल की गई है, वह बहुत ही उच्च गुणवत्ता की है, जिससे यह सड़क अगले 50 सालों तक अच्छी स्थिति में रहेगी। यही कारण था कि अधिकारियों के दावे और सड़क की गुणवत्ता की जांच के लिए सीएम यादव ने बीच सड़क पर हेलीकॉप्टर लैंड कराने का निर्णय लिया था। आपको बता दें कि इस सड़क के निर्माण पर लगभग 185 करोड़ रुपये की लागत आ रही है। अधिकारियों का दावा है कि यह सड़क आने वाले वर्षों में इंदौर की ट्रैफिक समस्याओं को हल करने में अहम भूमिका निभाएगी।
वहीं, मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के हेलीकॉप्टर का अचानक इंदौर में बन रही एक नई नवेली सड़क पर उतरने से सियासत शुरू हो गई। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने हेलीकॉप्टर की फोटो पोस्ट करते हुए इस पर तंज कसा। जीतू पटवारी की पोस्ट आते ही भाजपा प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने भी इसका जवाब दिया, उन्होंने कहा, “धन्यवाद पटवारी, विकास के सच को आखिर झुठलाया नहीं जा सकता है।”
बता दें, जब सीएम का हेलीकॉप्टर सड़क पर उतरा, तो लोग हैरान रह गए और देखते ही देखते एक बड़ी भीड़ वहां जमा हो गई। लोग समझ नहीं पा रहे थे कि सड़क पर हेलीकॉप्टर क्यों उतारा गया, यह दृश्य उनके लिए बिल्कुल नया था। हालांकि, इंदौर संभाग आयुक्त दीपक सिंह और कलेक्टर आशीष सिंह मौके पर थे, जिन्होंने सीएम को सड़क की गुणवत्ता और निर्माण प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी।