Kurukshetra में मुख्यमंत्री Nayab Saini ने कहा है कि इस बार उन्होंने इस लोकसभा सीट से मशहूर उद्योगपति और दो बार के सांसद नवीन जिंदल को मैदान में उतारा है. इस सीट पर भारतीय जनता पार्टी की पूरे देश में सबसे बड़ी जीत होगी. CM आज दो दिन पहले BJP में शामिल हुए और BJP प्रत्याशी नवीन जिंदल के चुनाव प्रचार का शुभारंभ करने पहुंचे थे.
पार्टी के लोकसभा चुनाव कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी ईमानदारी का लबादा ओढ़े हुए थी लेकिन अब Arvind Kejriwal की गिरफ्तारी से उसका असली चेहरा पूरे देश की जनता के सामने आ गया है. जिसके कारण अब जनता इस पार्टी पर बिल्कुल भी भरोसा नहीं करेगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि नवीन जिंदल दो बार कुरूक्षेत्र से सांसद रहे हैं और उनके परिवार का BJP से पुराना नाता है।
नवीन के पिता ओमप्रकाश जिंदल BJP के सहयोग से यहां से सांसद रह चुके हैं और अब नवीन जिंदल के BJP में शामिल होने के बाद विपक्षी पार्टियों के पसीने छूट गए हैं. Congress अपना अस्तित्व बचाने के लिए भारत गठबंधन का सहारा ले रही है जबकि Congress को राज्य में उम्मीदवार तक नहीं मिल रहे हैं और यही कारण है कि अभी तक उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की गई है. मुख्यमंत्री ने चुटकी लेते हुए कहा कि कुरूक्षेत्र में उम्मीदवारों में कोई बदलाव नहीं हुआ है, पहले Nayab Saini थे और अब नवीन हैं जिन्हें हर कोई सांसद बनाना चाहता है। सांसद रहते हुए उन्होंने हर कार्यकर्ता और आम आदमी की जेब में संसद की मुहर रखी है ताकि उन्हें किसी तरह की परेशानी न हो।
प्रधानमंत्री Narendra Modi की नीतियों से प्रभावित हूं- नवीन जिंदल
टिकट मिलने के बाद पहली बार कुरुक्षेत्र पहुंचे BJP प्रत्याशी नवीन जिंदल ने कहा कि वह प्रधानमंत्री Narendra Modi की नीतियों से बेहद प्रभावित हैं. जिसके चलते उन्होंने देश के विकास में सहयोग के लिए भारतीय जनता पार्टी पर भरोसा भी जताया. उन्हें पूरा विश्वास है कि वह भारतीय जनता पार्टी और क्षेत्र की जनता का भरोसा टूटने नहीं देंगे।
जिंदल ने कहा कि पहले सिर्फ यही सुनने को मिलता था कि राम मंदिर बनेगा, जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटायी जायेगी, लेकिन प्रधानमंत्री Narendra Modi ने इतने बड़े काम करके दिखा दिये. इतना ही नहीं ऐसे कई काम हैं जो आज तक कोई नहीं कर पाया और यही वजह है कि पूरे देश की जनता Narendra Modi को दोबारा प्रधानमंत्री के तौर पर देखना चाहती है.