CM यादव ने बुलाई Emergency Meeting: प्रदेश बाढ़ के हालातों से निपटने और राहत एवं बचाव कार्यों की समीक्षा कर दिए जरूरी दिशा निर्देश

You are currently viewing CM यादव ने बुलाई Emergency Meeting: प्रदेश बाढ़ के हालातों से निपटने और राहत एवं बचाव कार्यों की समीक्षा कर दिए जरूरी दिशा निर्देश

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गुरुवार को मुख्यमंत्री निवास, भोपाल स्थित समत्व भवन में बाढ़ के हालातों को लेकर आपात बैठक बुलाई। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित इस बैठक में सभी जिलों के संभागीय आयुक्त, आईजी, पुलिस कमिश्नर, कलेक्टर, एसपी शामिल हुए। बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने प्रदेश भर में बाढ़ के हालातों से निपटने और रेस्क्यू सहित राहत एवं बचाव कार्यों की विस्तृत समीक्षा की।

साथ ही मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रदेश में हो रही भारी वर्षा और बाढ़ की स्थिति को देखते हुए सभी अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं। उन्होंने निर्देश दिए कि जब तक हालात सामान्य नहीं हो जाते, किसी को भी छुट्टी पर जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

बैठक के दौरान सीएम ने सभी संबंधित विभागों को शीर्ष प्राथमिकता और पूर्ण संवेदनशीलता के साथ राहत व बचाव कार्य युद्ध स्तर पर संचालित करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही जिन जिलों के लिए अलर्ट जारी किए गए हैं, वहां जिला प्रशासन को तत्परता से काम करने को कहा है, ताकि कोई जनहानि न हो। सीएम ने कहा प्रदेशवासियों को बचाने के लिए हमारी सरकार कटिबद्ध है। हमारी रेस्क्यू टीमें दिन-रात क्रियाशील हैं, ताकि लोगों तक समय पर मदद पहुंच सके।

मीडिया से चर्चा में मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, “…कई क्षेत्रों में अधिक बारिश हो रही है, इसे लेकर हमने जिला कलेक्टर के साथ बैठक की है। बाढ़ और बाकी परेशानी से लोगों को दिक्कत न हो, इसकी हिदायत दी गई है। अगर लोगों को लगता है कि उनका मकान कच्चा या जर्जर है तो जिला प्रशासन आपके लिए खड़ा है और सुरक्षा के लिए प्रशासन की ओर से सभी काम किए जाएंगे। लोगों को कोई भी परेशानी है तो वे प्रशासन से संपर्क करें।”

Leave a Reply