जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:
मध्य प्रदेश में सर्दी का दौर अब धीरे-धीरे खत्म होने की ओर बढ़ रहा है और तापमान में बढ़ोतरी का सिलसिला शुरू हो चुका है। रविवार 9 मार्च को सक्रिय हुए पश्चिमी विक्षोभ के असर से उत्तर से आ रही ठंडी हवाओं की रफ्तार कम हो गई है, जिससे दिन के तापमान में धीरे-धीरे इजाफा देखा जा रहा है।
मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, अगले 48 घंटों में हवाओं की दिशा बदलकर पूर्वी और दक्षिण-पूर्वी होने से गर्मी का असर और तेज हो सकता है। हालांकि, रात में हल्की ठंड का एहसास अब भी बना रहेगा, लेकिन होली के बाद मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। प्रदेश के कई जिलों में बादल छाने और हल्की बूंदाबांदी की संभावना जताई गई है, जिसके बाद तापमान तेजी से बढ़ेगा और गर्मी अपना असर दिखाना शुरू कर देगी। मौसम विभाग ने अपने ताजा बुलेटिन में हीट वेव की चेतावनी जारी कर दी है, जिसमें मध्य प्रदेश समेत 8 राज्यों—गुजरात, पश्चिमी राजस्थान, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, उत्तरी कर्नाटक, तमिलनाडु और केरल को अलर्ट पर रखा गया है। इन राज्यों के कई इलाकों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस या उससे अधिक तक पहुंच सकता है।
आईएमडी के वैज्ञानिकों के अनुसार, अगले 5 दिनों में मध्य भारत में अधिकतम तापमान 3 से 5 डिग्री तक बढ़ सकता है, जिससे मार्च के मध्य तक मध्य प्रदेश में भी हीट वेव की स्थिति बन सकती है। प्रदेश के तापमान की बात करें तो बीते 24 घंटों में रतलाम सबसे गर्म रहा, जहां पारा 37 डिग्री सेल्सियस पार कर गया, जबकि नर्मदापुरम, उज्जैन, मंडला, इंदौर और भोपाल समेत कई शहरों में भी तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई।
वहीं, अगर रात के तापमान पर नजर डालें, तो पचमढ़ी अब भी सबसे ठंडा रहा, जहां न्यूनतम तापमान 10.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। जबलपुर, मंडला, ग्वालियर और नरसिंहपुर में भी तापमान कम बना हुआ है, लेकिन भोपाल, इंदौर, सागर और खंडवा जैसे शहरों में न्यूनतम तापमान बढ़ने लगा है, जिससे रात की ठंड भी धीरे-धीरे कम होती जा रही है। कुल मिलाकर, प्रदेश में अब ठंड का असर खत्म होने की कगार पर है और मार्च के मध्य तक भीषण गर्मी का दौर शुरू होने की पूरी संभावना है।