जनतंत्र, उज्जैन, श्रुति घुरैया:
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने “अधोसंरचना निर्माण में नवाचारों का समावेश” विषय पर आज AMPRI, भोपाल में निर्माण उद्योग विकास परिषद द्वारा आयोजित आईसीसी कॉन्फ्रेंस का वर्चुअली शुभारंभ कर बधाई व शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कृष्णा गौर, संचालक डॉ. अवनीश श्रीवास्तव, कंस्ट्रक्शन इंडस्ट्री डेवलपमेंट काउंसिल के महानिदेशक डॉ. पी.आर. स्वरूप, पूर्व डीजीपी एवं अध्यक्ष आईसीसी चैप्टर स्वराज पुरी, वैज्ञानिक डॉ. पी. अशोकन एवं डॉ. मनीष मोद्गिल विशेष रूप से उपस्थित रहे।
इस दौरान उन्होंने कहा कि सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी को समर्पित शिक्षक दिवस पर आज हमें नई प्रेरणा मिलेगी। CM ने कहा भारतीय संस्कृति में गुरु शिष्य परंपरा का विशेष महत्व है। इसी के दृष्टिगत मध्यप्रदेश सरकार ने गुरु पूर्णिमा का पर्व भी शासकीय स्तर पर मनाने का निर्णय लिया है। साथ ही उन्हें इस बात की प्रसन्नता भी है कि कुलपतियों का नाम परिवर्तित कर कुलगुरु किया गया है।