धीरेंद्र शास्त्री और भाई शालिग्राम गर्ग में खटपट ? शालिग्राम गर्ग ने पहले रिश्ते तोड़ने की घोषणा की, फिर कहा- मेरी बात को गलत तरीके से पेश किया गया …

You are currently viewing धीरेंद्र शास्त्री और भाई शालिग्राम गर्ग में खटपट ? शालिग्राम गर्ग ने पहले रिश्ते तोड़ने की घोषणा की, फिर कहा- मेरी बात को गलत तरीके से पेश किया गया …

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:

बागेश्वर धाम प्रमुख पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के भाई शालिग्राम गर्ग और उनके परिवार के बीच की खटपट अब सुर्खियों में है। शालिग्राम गर्ग ने कल ही एक वीडियो जारी कर बागेश्वर धाम और अपने भाई धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से सारे रिश्ते तोड़ने की घोषणा की थी। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया, और इसे लेकर अलग-अलग प्रकार की चर्चाएं शुरू हो गईं। लेकिन जैसे ही रात बीती, मंगलवार को शालिग्राम ने एक और वीडियो जारी किया जिसमें उन्होंने पुराने वीडियो को गलत तरीके से प्रस्तुत करने की बात कही और कुछ अलग ही दावे करते नज़र आए हैं।

दरअसल, बागेश्वर धाम के प्रमुख पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के भाई शालिग्राम गर्ग ने एक वीडियो शेयर कर सनसनी मचा दी है। इस वीडियो में उन्होंने अपने भाई धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से सभी रिश्ते तोड़ने का ऐलान किया है। शालिग्राम गर्ग ने इस 2 मिनट के वीडियो में अपने पिछले कामों का जिक्र करते हुए माफी भी मांगी और कहा कि अब वे नहीं चाहते कि उनका नाम धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से जोड़ा जाए। वीडियो में शालिग्राम ने यह भी स्पष्ट किया कि उनके कारण धाम और पंडित शास्त्री का नाम धूमिल हो रहा है, और उन्होंने यह फैसला किया है कि अब से उनका और उनके भाई का कोई भी रिश्ता नहीं रहेगा। साथ ही इस बारे में डिस्ट्रिक्ट फैमिली कोर्ट में जानकारी देने की भी बात कही। शालिग्राम का 2 मिनट का यह वीडियो देखते ही देखते वायरल हो गया।

लेकिन वो कहावत है ना “रात गई बात गई”, और बागेश्वर धाम के प्रमुख पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के भाई शालिग्राम गर्ग ने उसी कहावत को चरितार्थ किया है। दरअसल, उनका पहला वीडियो वायरल होने के बाद, शालिग्राम ने नई सुबह के साथ एक और वीडियो जारी किया, जिसमें उन्होंने पुराने वीडियो को गलत तरीके से पेश किए जाने की बात कही। उन्होंने सोशल मीडिया पर और कुछ न्यूज चैनलों पर वायरल हो रहे वीडियो को लेकर अब स्पष्टीकरण दिया है। उन्होंने कहा, “सोशल मीडिया पर और कुछ न्यूज चैनलों पर वीडियो को गलत तरीके से पेश किया जा रहा है। हमारा उद्देश्य कभी किसी को ठेस पहुंचाने का नहीं था। हमने वीडियो में सिर्फ यह कहा था कि हम सनातनी हिंदुओं की आस्था को चोट नहीं पहुंचाना चाहते और सभी से माफी मांगी थी।” उन्होंने आगे कहा, “इस वीडियो को गलत तरीके से फैलाया जा रहा है।”

इधर, बागेश्वर धाम के आधिकारिक सोशल मीडिया पर एक बयान आया है। इसमें बताया गया है कि कल शाम से एक वीडियो तेजी से फैल रही है जिसमें कहा जा रहा है कि पूज्य सरकार के अनुज शालिग्राम जी ने संबंध तोड़ लिए हैं। लेकिन यह सच नहीं है। पोस्ट में आगे कहा गया है कि यह तो शालिग्राम जी के भाव थे कि किसी गलती का दोष पूज्य सरकार या बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पर न डाला जाए।

Leave a Reply