कांग्रेस कर रही है ‘ओछी राजनीति’! सांसद गणेश सिंह के पत्र से मचा सियासी घमासान: जीतू पटवारी बोले — “यह सरकार निकम्मी है, सांसद गणेश सिंह का पलटवार — किसानों की मदद के लिए उठाया मुद्दा

You are currently viewing कांग्रेस कर रही है ‘ओछी राजनीति’! सांसद गणेश सिंह के पत्र से मचा सियासी घमासान: जीतू पटवारी बोले — “यह सरकार निकम्मी है, सांसद गणेश सिंह का पलटवार — किसानों की मदद के लिए उठाया मुद्दा

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:

सतना से भाजपा सांसद गणेश सिंह के एक बयान ने प्रदेश की राजनीति में हलचल पैदा कर दी है। दरअसल, किसानों को खाद वितरण को लेकर हो रही परेशानियों पर सांसद ने बुधवार को एक पत्र जारी किया। इस पत्र में उन्होंने स्पष्ट लिखा कि किसान घंटों लंबी लाइनों में खड़े रहने को मजबूर हैं और डबल लॉक व्यवस्था के कारण छोटे व सीमांत किसानों को खाद नहीं मिल पा रही है। इसके चलते उन्हें निजी विक्रेताओं से ऊंचे दाम पर खाद खरीदनी पड़ रही है।

खाद वितरण व्यवस्था पर उठे सवाल

गणेश सिंह ने अपने पत्र में जिला और प्रदेश प्रशासन से अपील की कि किसानों की समस्या को प्राथमिकता दी जाए और वितरण प्रणाली को पारदर्शी बनाया जाए। उन्होंने कहा कि वे और उनकी पार्टी इस दिशा में हर संभव सहयोग देने को तैयार हैं। सांसद का यह पत्र सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया और इसके बाद विपक्ष को सरकार पर निशाना साधने का अवसर मिल गया।

कांग्रेस का तीखा हमला

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने सांसद के पत्र का हवाला देते हुए सरकार पर हमला बोला। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा—
“हम तो कहते ही थे, यह सरकार निकम्मी है!

भाजपा विधायक, सांसद और किसान सभी कह रहे हैं कि यह सरकार निकम्मी है। मुख्यमंत्री आंखें खोलें और किसानों की समस्या पर कुछ तो बोलें। यह निकम्मापन कब तक चलेगा और किसानों को खाद कब मिलेगी?”

जीतू पटवारी ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को भी टैग किया और उनसे सीधी प्रतिक्रिया देने की मांग की। कांग्रेस के अन्य नेताओं ने भी इस मुद्दे को लपक लिया। सतना विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा, प्रदेश प्रवक्ता रितेश त्रिपाठी सहित कई नेताओं ने इसे किसानों के साथ धोखा बताते हुए भाजपा सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए।

सांसद का पलटवार

विपक्ष के हमले के बाद सांसद गणेश सिंह ने फिर सोशल मीडिया पर जवाब दिया। उन्होंने कहा कि उनका उद्देश्य केवल किसानों की मदद करना था, लेकिन कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने इस पर “मनगढ़ंत और भ्रामक” पोस्ट किया। उन्होंने तीखे शब्दों में कांग्रेस को चेतावनी देते हुए कहा कि विपक्ष इस मुद्दे पर “ओछी राजनीति” न करे।

‘कांग्रेस को जलन हो रही’

सांसद ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में मध्यप्रदेश सरकार किसानों सहित सभी वर्गों के उत्थान के लिए लगातार कार्य कर रही है। ऐतिहासिक योजनाओं और विकास कार्यों को देखकर कांग्रेस बौखला रही है और यही वजह है कि वह गलत तरीके से सरकार पर आरोप लगाने में लगी है।

सांसद गणेश सिंह के पत्र से शुरू हुआ यह विवाद अब भाजपा और कांग्रेस के बीच तीखी बयानबाजी का रूप ले चुका है। जहां कांग्रेस किसानों की समस्याओं के बहाने सरकार को घेर रही है, वहीं भाजपा सांसद इसे किसानों के हित में उठाया गया कदम बता रहे हैं और कांग्रेस पर सस्ती राजनीति करने का आरोप जड़ रहे हैं।

Leave a Reply