देशभर में कफ सिरप कंपनियों की होगी जांच

You are currently viewing देशभर में कफ सिरप कंपनियों की होगी जांच

मध्य प्रदेश में जहरीले कफ सिरप से 23 मासूमों की दर्दनाक मौत के बाद केंद्र सरकार एक्शन मोड में आ गई है. इस घटना के बाद केंद्रीय दवा मानक नियंत्रण संगठन (CDSCO) ने पूरे देश में कफ सिरप बनाने वाली कंपनियों की जांच शुरू कर दी है. यह जांच अभियान सिरप की गुणवत्ता, सुरक्षा मानकों और उत्पादन प्रक्रियाओं के अनुपालन की समीक्षा के लिए चलाया जा रहा है.

CDSCO ने मांगी सभी राज्‍यों से कंपनियों की सूची

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, CDSCO ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से उन सभी कंपनियों की विस्तृत सूची मांगी है जो कफ सिरप का उत्पादन करती हैं. एक वरिष्ठ अधिकारी के हवाले से बताया गया कि संगठन अब एक ऐसी सशक्त व्यवस्था तैयार कर रहा है, जिसके तहत नियमित रूप से इन उत्पादों का ऑडिट और निगरानी की जा सके.

देशभर के निर्माताओं की होगी जांच

भारत सरकार ने कफ सिरप बनाने वाली कंपनियों पर सख्ती बढ़ाने की तैयारी शुरू कर दी है. विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से सिरप निर्माताओं की सूची मांगी गई है. देशभर में इन सभी कंपनियों का ऑडिट किया जाएगा और इसके लिए एक मज़बूत और पारदर्शी निगरानी व्यवस्था बनाई जा रही है. उन्होंने कहा कि इस दिशा में आधिकारिक घोषणा जल्द ही की जाएगी. मध्य प्रदेश और तमिलनाडु में मिले सिरप के नमूनों में डाइएथिलीन ग्लाइकॉल (डीईजी) की मौजूदगी ने दवा सुरक्षा को लेकर एक बार फिर चिंता बढ़ा दी है.

DEG वाले सिरप पर सख्ती

CDSCO के सूत्रों के मुताबिक, मध्य प्रदेश में केंद्रीय और राज्य औषधि विभागों ने संयुक्त रूप से 19 सिरप के नमूने लिए थे. जांच में तीन नमूने- रेस्पिफ्रेश, रीलाइफ और कोल्ड्रिफ तीनों सिरप का DEG क्वालिटी टेस्ट में फेल पाए गए. सूत्रों के मुताबिक कुछ नमूनों की जांच में शुरुआत में DEG नहीं मिला था, लेकिन बाद में तमिलनाडु और मध्य प्रदेश दोनों एफडीए ने उसी बैच में इसकी पुष्टि की है.

Leave a Reply