मध्यप्रदेश में आफत की बारिश, 19 जिलों में रेड अलर्ट: कई इलाकों में डूबे गांव, महिलाओं-बच्चों की मौतें; सतपुड़ा-बर्गी डैम के खुले गेट!

You are currently viewing मध्यप्रदेश में आफत की बारिश, 19 जिलों में रेड अलर्ट: कई इलाकों में डूबे गांव, महिलाओं-बच्चों की मौतें; सतपुड़ा-बर्गी डैम के खुले गेट!

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:

मध्यप्रदेश में मानसून अब कहर बरपा रहा है। बीते 24 घंटों में बारिश ने लोगों की नींद और ज़िंदगी दोनों को हिला दिया है। शुक्रवार को राज्य के 19 जिलों में अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है, वहीं 18 जिलों में भारी बारिश के आसार हैं। हालात इतने गंभीर हो चुके हैं कि कहीं पुल डूब गए हैं, कहीं डैम के गेट खोलकर पानी छोड़ा जा रहा है, और कई जगहों पर मासूमों की जान तक चली गई।

ग्वालियर में सुबह से ही तेज बारिश हुई, वहीं जबलपुर में बरगी डैम ने खतरनाक रूप ले लिया है। यहां अब तक कुल 7 गेट खोल दिए गए हैं और 40,259 क्यूसेक पानी नर्मदा में छोड़ा जा चुका है। बैतूल जिले के सारणी में स्थित सतपुड़ा डैम के 7 गेट भी खोलकर पानी छोड़ा गया है। इससे निचले इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बनते जा रहे हैं।

बारिश के चलते कई जिलों में जानमाल का नुकसान हो रहा है। अशोकनगर में एक 26 साल का युवक और ढाई साल का बच्चा बह गए, जिनके शव शुक्रवार सुबह बरामद हुए। शिवपुरी में दो बच्चियां और एक महिला पानी के तेज बहाव में फंस गईं। महिला की मौत हो गई जबकि बच्चियों की तलाश की जा रही है। विदिशा में हालात ऐसे बन गए कि एक गर्भवती महिला को रस्सी के सहारे पुलिया पार कराकर अस्पताल पहुंचाया गया।

राज्य के कई इलाकों में बारिश की तीव्रता का अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि ग्वालियर में 3.7 इंच, रायसेन में 2.4 इंच, और पचमढ़ी में 1.9 इंच पानी गिरा। भोपाल, सिवनी, दतिया और मलाजखंड में भी 1.1 इंच तक बारिश दर्ज की गई। छतरपुर, जबलपुर, मंदसौर, नर्मदापुरम, उज्जैन, देवास, सीहोर, विदिशा जैसे जिलों में कहीं तेज तो कहीं लगातार रुक-रुक कर बारिश जारी है।

औसत से 49% ज्यादा बारिश, 3 जिलों ने पूरा कर लिया कोटा

इस बार मध्यप्रदेश में मानसून अपेक्षा से काफी आगे चल रहा है। अब तक राज्य में औसतन 21.8 इंच बारिश दर्ज की गई है, जबकि इस समय तक 14.6 इंच होनी चाहिए थी। यानी बारिश औसत से 49% ज्यादा हो चुकी है। निवाड़ी, टीकमगढ़ और श्योपुर ऐसे जिले हैं जहां सालाना औसत का कोटा पहले ही पूरा हो चुका है।

उज्जैन जिले में अब तक औसतन 250.9 मिमी बारिश

कलेक्टर कार्यालय द्वारा जारी भू अभिलेख से पता चलता है कि उज्जैन जिले में 1 जून से अब तक औसतन 250.9 मिमी वर्षा दर्ज की जा चुकी है। पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा बारिश उज्जैन तहसील में 18 मिमी हुई है, जबकि माकड़ौन में सबसे कम 3 मिमी। तहसीलवार आंकड़े देखें तो झारड़ा में सबसे ज्यादा 337.4 मिमी, खाचरोद में 315 मिमी और उज्जैन में 312 मिमी वर्षा हो चुकी है।

पिछले साल की तुलना करें तो इस बार कई तहसीलों में बारिश कम है। उदाहरण के लिए, माकड़ौन में अब तक 78 मिमी बारिश हुई है, जबकि पिछले साल इसी अवधि में 378 मिमी हो चुकी थी।

इन जिलों में अलर्ट: आज शाम तक हो सकती है आफत की बारिश

मौसम विभाग ने शुक्रवार को जबलपुर, नर्मदापुरम, रायसेन, डिंडोरी, मंडला, बालाघाट, उमरिया, कटनी, शहडोल, सतना, रीवा, मऊगंज, सीधी, सिंगरौली सहित 19 जिलों में अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इन इलाकों में 8 इंच तक बारिश की संभावना है, जिससे बाढ़ जैसी स्थिति बन सकती है।

वहीं, ग्वालियर, दतिया, सागर, टीकमगढ़, निवाड़ी, शिवपुरी, अशोकनगर, विदिशा, सीहोर, देवास, खंडवा, हरदा, बुरहानपुर, पांढुर्णा और सिवनी में भारी बारिश की संभावना जताई गई है।

Leave a Reply