जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:
इंदौर के गोल्डन स्कूल में मंगलवार को अचानक बम की सूचना मिलने से हड़कंप मच गया। स्कूल को यह सूचना ईमेल के माध्यम से प्राप्त हुई, जिसमें कहा गया कि “आपके स्कूल में बम प्लांट किया गया है, जो किसी भी समय फट सकता है।”
मेल प्राप्त होने के बाद स्कूल प्रशासन ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए तत्काल कार्रवाई करते हुए बच्चों को क्लासेस के बीच में ही स्कूल बस से घर भेज दिया। स्कूल प्रबंधन के अनुसार, यह ईमेल “नयनतारा आउटलुक” नाम से रात 3 बजकर 18 मिनट पर भेजा गया था, लेकिन स्कूल प्रशासन ने इसे सुबह 7 बजे देखा। इसके लगभग तीन घंटे बाद, यानी करीब 10 बजे, पुलिस को स्थिति की जानकारी दी गई।
जोन 1 के एडिश्नल डीसीपी आलोक शर्मा ने बताया कि पुलिस की राउ टीम डॉग स्क्वाड के साथ केंट रोड स्थित स्कूल पहुंच गई है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी मौके पर मौजूद हैं और स्कूल परिसर की सर्चिंग जारी है। फिलहाल, पेरेंट्स को बच्चों की सुरक्षा को लेकर अलग से सूचना नहीं दी गई है।
पुलिस ने बताया कि अभी तक बम की कोई पुष्टि नहीं हुई है और प्रारंभिक जांच में यह संभावना जताई जा रही है कि ईमेल एक झूठी धमकी हो सकती है। पुलिस स्कूल परिसर और आसपास के क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को सख्त कर चुकी है।
शिक्षा और सुरक्षा अधिकारियों ने माता-पिता से अनुरोध किया है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और पुलिस की जांच में सहयोग करें। स्कूल प्रशासन ने भी बच्चों और स्टाफ की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने का आश्वासन दिया है।