CCTV कैमरे की मदद से उन गाड़ियों का चालान काटे जा रहे हैं, जो जेबरा क्रॉसिंग, या ट्रैफिक सिग्नल का ध्यान नहीं रख रहे हैं। ऐसे में आपकी गाड़ी का भी कभी ई-चालान कटा है तब इसे ऑनलाइन चेक किया जा सकता है।
इतना ही नहीं, ऑनलाइन इसे भरा भी जा सकता है। यदि ई-चालान लंबे समय तक पेंडिंग रहता है तब आपके लिए मुसीबत ज्यादा हो सकती है। ऐसे में हम यहां ई-चालान देखने और उसे भरने का तरीका बता रहे हैं। इसे आप घर बैठे-बैठे अपने स्मार्टफोन से देख सकते हैं। साथ ही, इसका पेमेंट भी कर सकते हैं।
ई-चालान चेक करने के लिए आपको echallan.parivahan.gov.in वेबसाइट पर जाना होगा। यहां आपको Challan Details पर क्लिक करना होगा। अब जो विंडो ओपन होगी वहां पर चालान नंबर / व्हीकल नंबर / ड्राइविंग लाइसेंस नंबर डालकर आगे की प्रोसेस फॉलो करें। यदि आप आप व्हीकल नंबर डालते हैं तब आपको गाड़ी का चेसिस नंबर या इंजन नंबर भी डालना होगा। इसके बाद कैप्चा भरने के बाद ई-चालान की डिटेल आपको मिल जाएगी।
ऑनलाइन ई-चालान भरने भरने के लिए आपको echallan.parivahan.gov.in वेबसाइट पर जाना होगा। यहां आपको Pay Online का ऑप्शन मिलेगा। आप ऑनलाइन ई-भुगतान क्रेडिट कार्ड / डेबिट कार्ड / नेट बैंकिंग /UPI से कर सकते हैं।