शिवराज सिंह चौहान के घर शहनाइयों की गूंज: जोधपुर में शुरू हुई कार्तिकेय-अमानत की शादी की रस्में, दूल्हा-दुल्हन ने किया जबरदस्त डांस; रस्मों के बीच शिवराज सिंह चौहान ने मनाया जन्मदिन

You are currently viewing शिवराज सिंह चौहान के घर शहनाइयों की गूंज: जोधपुर में शुरू हुई कार्तिकेय-अमानत की शादी की रस्में, दूल्हा-दुल्हन ने किया जबरदस्त डांस; रस्मों के बीच शिवराज सिंह चौहान ने मनाया जन्मदिन

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:

राजस्थान के शाही शहर जोधपुर में इस समय एक भव्य और शाही शादी की धूम मची हुई है। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के बड़े बेटे कार्तिकेय चौहान और लिबर्टी शू कंपनी के डायरेक्टर अनुपम बंसल की बेटी अमानत के विवाह समारोह की रस्में उम्मेद भवन पैलेस में पूरे हर्षोल्लास के साथ चल रही हैं। 6 मार्च को यह जोड़ी सात फेरे लेकर जीवनभर के लिए एक-दूजे की हो जाएगी।

मंगलवार को जैसे ही शिवराज सिंह चौहान अपने परिवार के साथ जोधपुर पहुंचे, एयरपोर्ट पर उनकी पत्नी साधना सिंह ने बेटे की शादी की खुशी में उन्हें मिठाई खिलाई। शिवराज ने हाथ जोड़कर सभी का अभिवादन किया और खुशी जताई कि उनके घर अब एक नई बेटी आ रही है। उन्होंने कहा,
“बेटियों को हमेशा बेटों से बढ़कर माना है। अब हमारे घर में भी बेटी आ रही है। पूरे परिवार में उत्सव का माहौल है और हम सभी अमानत के स्वागत में जुटे हैं।”

वहीं, दूल्हे कार्तिकेय चौहान ने भी अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा,
“सांस्कृतिक नगरी में अपने नए जीवन की शुरुआत करने का मौका मिल रहा है, इससे बेहतर कुछ नहीं हो सकता। शादी की तैयारियों का सारा जिम्मा परिवार ने संभाला है और मैं इस पल को पूरी तरह जीना चाहता हूं।” 

चार्टर विमानों से पहुंच रहे मेहमान, होटल्स में शाही इंतजाम

वहीं, शादी में देश के दिग्गज राजनेताओं, उद्योगपतियों और बॉलीवुड सेलेब्रिटीज के पहुंचने का सिलसिला जारी है। इस भव्य आयोजन के लिए मेहमानों को ठहराने के लिए जोधपुर के आईटीसी वेलकम होटल, रेडिसन होटल और अजीत भवन में शानदार व्यवस्थाएं की गई हैं। इसके अलावा, जोधपुर एयरपोर्ट पर नियमित फ्लाइट्स के अलावा 4-5 चार्टर विमानों से भी मेहमान आ रहे हैं।

6 मार्च को कार्तिकेय और अमानत सात फेरों के बंधन में बंधेंगे। इसमें प्रधानमंत्री कार्यालय के वरिष्ठ अधिकारी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, ज्योतिरादित्य सिंधिया, राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी समेत कई गणमान्य लोग शामिल होंगे।

शिवराज सिंह चौहान ने मनाया जन्मदिन, परिवार के साथ काटा केक

आज शिवराज सिंह चौहान का 66वां जन्मदिन भी है। शादी के इस शुभ अवसर पर शिवराज सिंह चौहान का 66वां जन्मदिन भी धूमधाम से मनाया गया। उम्मेद भवन पैलेस में परिवार के सदस्यों के साथ उन्होंने केक काटा। खास बात यह रही कि रोजाना की तरह उन्होंने कार्तिकेय और अमानत के साथ मिलकर पौधारोपण भी किया। बता दें कि शिवराज सिंह चौहान फरवरी 2021 से हर दिन एक पौधा लगाने की परंपरा निभा रहे हैं। इस खास मौके पर यह परंपरा और भी यादगार बन गई।

बता दें, मेहंदी समारोह के दौरान वर-वधू पक्ष के सभी सदस्यों ने संगीत और नृत्य का भरपूर आनंद लिया। कार्तिकेय और अमानत ने बॉलीवुड के मशहूर गानों ‘मेहंदी लगा के रखना’, ‘इश्क है…ये इश्क है’, और ‘ससुराल गेंदा फूल’ पर जबरदस्त डांस किया। परिवार की महिलाओं और मेहमानों ने भी मेहंदी रचाकर इस खुशी में शरीक हुए। शाम को संगीत समारोह का आयोजन होगा ।

राजस्थानी जायकों का खास इंतजाम, मेहमानों के लिए शाही दावत

शादी में शामिल होने वाले मेहमानों के लिए जोधपुर के पारंपरिक राजस्थानी व्यंजनों का खास इंतजाम किया गया है। मेन्यू में मारवाड़ी केर-सांगरी की सब्जी, गुलाब जामुन की सब्जी और जोधपुर का फेमस मिर्ची बड़ा को खासतौर पर शामिल किया गया है। साथ ही, देशभर से आ रहे मेहमानों के लिए विभिन्न प्रकार के स्वादिष्ट व्यंजन भी परोसे जाएंगे।

Leave a Reply