भारत निर्वाचन आयोग (ECI) की आज शाम 4 बजे महत्वपूर्ण प्रेस कॉन्फ्रेंस होने जा रही है. जानकारी के मुताबिक, निर्वाचन आयोग आज बिहार में विधानसभा चुनाव के लिए तारीखों की घोषणा कर सकता है. निर्वाचन आयोग की रविवार को पटना में भी प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई थी और CEC ने बताया था कि प्रदेश में SIR की प्रक्रिया पूरी हो गई है. पटना में निर्वाचन आयोग की टीम ने अलग-अलग कई बैठकें भी की थी.
पटना में SIR पर जानकारी देते हुए मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने कहा था की मौजूदा सरकार का कार्यकाल खत्म होने से पहले बिहार में चुनाव पूरे हो जाएंगे. उन्होंने कहा, ” बिहार विधानसभा का कार्यकाल 22 नवंबर, 2025 को समाप्त हो रहा है और चुनाव उससे पहले होंगे. चुनाव आयोग ने पहली बार बूथ स्तर के अधिकारियों को प्रशिक्षित किया, SIR 24 जून, 2025 को शुरू किया गया और समय सीमा तक पूरा हो गया.”
बता दें कि बिहार में 243 विधानसभा सीटों पर चुनाव होने हैं. बताया जा रहा है कि राजनीतिक दलों ने चुनाव आयोग से अक्टूबर में छठ के बाद चुनाव कराने का निवेदन किया है. जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग चुनाव में हिस्सा ले सकेंगे. क्योंकि बाहर काम करने वाले हजारों लोग त्यौहार के लिए बिहार में मौजूद होंगे.