पहले टॉप ऑर्डर फेल, फिर खराब गेंदबाजी, रिचा घोष की पारी गई बेकार! टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका के हाथों मिली हार

You are currently viewing पहले टॉप ऑर्डर फेल, फिर खराब गेंदबाजी, रिचा घोष की पारी गई बेकार! टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका के हाथों मिली हार

वर्ल्ड कप 2025 में साउथ अफ्रीका ने भारत की विनिंग स्ट्रीक को तोड़ दिया है. विशाखापत्तनम में खेले गए इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 251 रन का स्कोर बनाया. जिसके बाद साउथ अफ्रीका ने 7 विकेट गवाकर टारगेट हासिल कर लिया. भारतीय टीम की इस वर्ल्ड कप में यह लगातार दो जीत के बाद पहली हार है. मैच में टीम की ओर से कई चूक देखने को मिली. पहले बल्लेबाजी ने निराश किया और दूसरी पारी में गेंदबाजी भी कमजोर नजर आई.

टीम की बल्लेबाजी पर भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने बात करते हुए कहा, “टॉप ऑर्डर के रूप में हमने ज़िम्मेदारी नहीं ली और बहुत सारे विकेट गंवा दिए, हमें इस प्रक्रिया पर वापस लौटने की ज़रूरत है. जब हम मध्यक्रम में थे तब हम लगातार विकेट गंवाते रहे. लेकिन हमारे लिए बहुत कुछ सीखने को मिला क्योंकि पिछले कुछ मैचों से हम यही गलती कर रहे हैं.”

Leave a Reply