इस साल 20 अक्टूबर को दीपावली है, लेकिन उससे पहले ही फ्लाइट्स का किराया आसमान छूने लगा है. इस हफ्ते इंदौर से देश भर में चलने वाली घरेलू फ्लाइट के फेयर काफी इजाफा हुआ है. 17 अक्टूबर को त्योहारों से पहले आखिरी वर्किंग डे है, जिस कारण से इस दिन फ्लाइट का रेट सबसे ज्यादा है.
तीन गुना तक महंगा हुआ फ्लाइट का किराया
धनतेरस से एक दिन पहले यानी 17 अक्टूबर को घरेलू उड़ानों में से कोलकाता की फ्लाइट का सबसे ज्यादा रेट 16 हजार 500 रुपये है. इसके अलावा इंदौर से मुंबई, पुणे, बेंगलुरु, चेन्नई सहित अन्य सभी घरेलू फ्लाइट के फेयर में काफी हाई हाे गए हैं. यह फेयर कई फ्लाइट में तीन गुना तक हो गया है. वहीं बात करें इंटरनेशनल फ्लाइट की तो इंदौर से शारजाह तक जाने वाली फ्लाइट का किराया 20 हजार 500 रुपये तक पहुंच गया है.
बसों में 45 प्रतिशत तक यात्री बढ़े
वीडियो कोच बसों में भी त्योहार पर किराया दो गुना से भी ज्यादा हाे गया है. वीडियो कोच बसों में यात्री दबाव 45 प्रतिशत तक बढ़ गया है. बसों में यात्रियों का सबसे ज्यादा दबाव पुणे, मुंबई रूट पर है. वहीं इंदौर से मुंबई, पुणे सहित अन्य रूट की बसों में किराया दोगुना से भी ज्यादा तक बढ़ गया है. सबसे ज्यादा दबाव 17 अक्टूबर को देखने को