जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:
मध्यप्रदेश की मोहन सरकार ने शुक्रवार, 27 सितंबर को वन विभाग ने 38 IFS अफसरों के तबादले किए हैं। इनमें भोपाल सहित 16 जिलों के DFO बदले गए हैं। भोपाल के DFO आलोक पाठक का भी तबादला किया गया है। पाठक की जगह लोकप्रिय भारती को भोपाल का वन मंडलाधिकारी बनाया गया है।
बता दे, खरगोन, उज्जैन, बैतूल, सिवनी, सीधी, अशोक नगर, सतना, बालाघाट, दमोह, शाजापुर पन्ना, भिंड, मुरैना, रीवा, रायसेन और भोपाल जिले के वन मंडल अधिकारी (DFO) बदले गए हैं।