MP राज्यसभा सीट के लिए निर्विरोध चुने गए जॉर्ज कुरियन, CM यादव ने दी बधाई ; सिंधिया के इस्तीफे के बाद से ही खाली थी सीट

You are currently viewing MP राज्यसभा सीट के लिए निर्विरोध चुने गए जॉर्ज कुरियन, CM यादव ने दी बधाई ; सिंधिया के इस्तीफे के बाद से ही खाली थी सीट

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया :

मध्यप्रदेश की खाली पड़ी राज्यसभा सीट से केंद्रीय मंत्री जॉर्ज कुरियन निर्विरोध चुन लिए गए हैं. दरअसल बीजेपी ने उन्हें उपचुनाव में प्रत्याशी बनाया था, जहां उनके अलावा किसी और प्रत्याशी का फॉर्म नहीं होने की वजह से उन्हें निर्विरोध निर्वाचित कर दिया गया है.

कुरियन ने विधानसभा पहुंचकर रिटर्निंग ऑफिसर से निर्वाचन प्रमाण पत्र लिया. इस दैरान सीएम मोहन यादव और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा भी उनके साथ मौजूद थे.

CM मोहन यादव ने कुरियन को निर्वाचित होने पर बधाई दी और कहा कि उनके लंबे राजनीतिक अनुभव का लाभ प्रदेश को मिलेगा।

बता दें, जॉर्ज कुरियन मध्य प्रदेश से राज्यसभा के लिए चुने जाने वाले पहले ईसाई सांसद है। जॉर्ज कुरियन केरल में बीजेपी के सीनियर नेता माने जाते हैं. वह महज 19 साल की उम्र में बीजेपी से जुड़ गए थे. वह फिलहाल मोदी सरकार में एकमात्र ईसाई मंत्री हैं. कुरियन वर्तमान में मोदी सरकार में मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी और अल्पसंख्यक मामलों के राज्य मंत्री के रूप में जिम्मेदारी निभा रहे हैं. केरल से आने वाले जॉर्ज कुरियन ईसाई धर्म से आते हैं, ऐसे में वह मध्य प्रदेश के पहले ईसाई सांसद होने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे. वहीं जॉर्ज कुरियन चार महीने में मध्य प्रदेश से राज्यसभा जाने वाले दूसरे दक्षिण भारतीय नेता होंगे.

Leave a Reply