भोपाल में 24 फरवरी से शुरू होगा ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट: प्रधानमंत्री मोदी करेंगे उद्घाटन; मुकेश अंबानी, गौतम अडानी समेत 1000 विदेशी मेहमान होंगे शामिल, अब तक हो चुके 10 हजार रजिस्ट्रेशन !

You are currently viewing भोपाल में 24 फरवरी से शुरू होगा ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट: प्रधानमंत्री मोदी करेंगे उद्घाटन; मुकेश अंबानी, गौतम अडानी समेत 1000 विदेशी मेहमान होंगे शामिल, अब तक हो चुके 10 हजार रजिस्ट्रेशन !

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल 24 फरवरी से दो दिवसीय ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (जीआईएस) की मेज़बानी करने जा रही है। खास बात यह है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समिट का शुभारंभ 24 फरवरी को सुबह 10 बजे करेंगे। माना जा रहा है कि समिट से एक दिन पहले, 23 फरवरी को पीएम मोदी भोपाल पहुंच सकते हैं और रात्रि विश्राम राजभवन में करेंगे। समिट के उद्घाटन के बाद वे दोपहर तक भोपाल से रवाना हो जाएंगे। पीएम मोदी के साथ केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव, पियूष गोयल, नितिन गडकरी और जीकिशन रेड्डी भी इस समिट में हिस्सा लेंगे।

जानकारी के अनुसार, इस समिट से मध्यप्रदेश में कनाडा, जर्मनी, मलेशिया, जापान, यूके, मोरोक्को, जिम्बाब्वे, सेशल्स, श्रीलंका, पोलैंड, ताइवान और कई अन्य देशों के निवेशक और दूतावास आएंगे। इसके अलावा, विभिन्न देशों की निवेश एजेंसियां और अंतर्राष्ट्रीय व्यापार संगठन भी इस समिट का हिस्सा बनेंगे।

अब तक 30 देशों के राजदूत और काउंसलर समिट में शामिल होने के लिए सहमति दे चुके हैं। इसके साथ ही, कई प्रमुख उद्योगपति और केंद्रीय मंत्री भी इस आयोजन का हिस्सा बनेंगे। वहीं, रिलायंस के मुकेश अंबानी, अडानी ग्रुप के गौतम अडानी, टाटा ग्रुप के एन चंद्रशेखरन, विप्रो के अजीम प्रेमजी, महिंद्रा के आनंद महिंद्रा सहित कई उद्योगपतियों को समिट में निमंत्रण भेजा गया है। अब तक लगभग 10 हजार रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं और समिट के लिए 1000 विदेशी मेहमान भी हिस्सा लेंगे।

इस समिट का उद्देश्य मध्यप्रदेश में निवेश को बढ़ावा देना और राज्य की आर्थिक स्थिति को मजबूत करना है। समिट के दौरान विभिन्न उद्योगों के विशेषज्ञ, नीति निर्माता और निवेशक राज्य में निवेश की संभावनाओं पर चर्चा करेंगे। समिट के बाद विभागों का शिखर सम्मेलन आयोजित होगा, जिससे निवेशकों को विभिन्न उद्योगों में निवेश के अवसरों की जानकारी मिलेगी।

राष्ट्रीय मानव संग्रहालय में समिट की तैयारियां जोरों पर हैं। यहां 250 एकड़ में डोम, अस्थाई कक्ष और लाइव एग्जीबिशन लगाए जाएंगे। टेक्सटाइल, ऑटोमोबिलिटी और कला-संस्कृति से जुड़ी प्रदर्शनी भी इस आयोजन का हिस्सा होंगी। समिट के दौरान ‘एमपी लेगेसी पवेलियन’ में गांवों की कला और संस्कृति को प्रदर्शित किया जाएगा।

इसके साथ ही, समिट के दौरान होने वाली गतिविधियां पूरी तरह से कार्बन फ्री रहेंगी। सोलर से बिजली की सप्लाई होगी और एरिया का वायु गुणवत्ता (AQI) भी मॉनिटर किया जाएगा। मध्यप्रदेश सरकार की योजना है कि समिट के बाद राज्य में 19 नई उद्योग नीति को लागू किया जाए, ताकि निवेशकों को और बेहतर अवसर मिल सकें। इसके साथ ही एयरपोर्ट पर भी बड़े निवेशकों के स्वागत के लिए पार्किंग सुविधाएं बढ़ाई जा रही हैं।

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन मध्यप्रदेश के लिए एक मील का पत्थर साबित हो सकता है, जो राज्य में बड़े पैमाने पर रोजगार सृजन और निवेश की नई राहें खोलेगा।

Leave a Reply