कफ सिरप कांड के बाद सरकार अलर्ट! CM डॉ. मोहन यादव बोले — हर बच्चे का इलाज अब सरकार कराएगी, कोई खर्च परिवार को नहीं उठाना होगा; CM ने बनाए स्पेशल मॉनिटरिंग दल!

You are currently viewing कफ सिरप कांड के बाद सरकार अलर्ट! CM डॉ. मोहन यादव बोले — हर बच्चे का इलाज अब सरकार कराएगी, कोई खर्च परिवार को नहीं उठाना होगा; CM ने बनाए स्पेशल मॉनिटरिंग दल!

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:

छिंदवाड़ा और बैतूल जिलों में किडनी संक्रमण की चपेट में आए बच्चों के इलाज को लेकर मध्यप्रदेश सरकार पूरी तरह सक्रिय हो गई है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने साफ कहा है कि इन बच्चों के उपचार का पूरा खर्च राज्य सरकार वहन करेगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि किसी भी बच्चे के इलाज में ज़रा सी भी देरी या लापरवाही न हो — हर संभव सहायता तुरंत उपलब्ध कराई जाए।

जानकारी के मुताबिक, इन दोनों जिलों के प्रभावित बच्चों का इलाज इस समय नागपुर के कई बड़े अस्पतालों में चल रहा है, जिनमें एम्स नागपुर, शासकीय मेडिकल कॉलेज, कलर्स हॉस्पिटल, न्यू हेल्थ सिटी हॉस्पिटल और गेटवेल हॉस्पिटल शामिल हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि बच्चों को “बेहतर से बेहतर” उपचार मिले, इसके लिए सभी जरूरी इंतज़ाम कर दिए गए हैं।

भोपाल से भी इन बच्चों की हालत पर लगातार नज़र रखी जा रही है। मुख्यमंत्री कार्यालय और स्वास्थ्य विभाग ने कलेक्टरों को निर्देश दिए हैं कि वे प्रभावित परिवारों से लगातार संपर्क में रहें और हर तरह की सहायता समय पर पहुंचाएं। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने अब तक 9 बच्चों के इलाज का पूरा खर्च राज्य सरकार द्वारा वहन किए जाने की घोषणा की है।

नागपुर में सहायता के लिए तीन दल गठित

मुख्यमंत्री के निर्देश पर छिंदवाड़ा कलेक्टर ने नागपुर में भर्ती बच्चों की मदद के लिए तीन विशेष दल बनाए हैं। इन टीमों में कार्यपालक मजिस्ट्रेट के साथ एक-एक विशेषज्ञ डॉक्टर को शामिल किया गया है। इन दलों का काम है कि वे हर अस्पताल में बच्चों की स्थिति की निगरानी करें, परिवारों से बात करें और यह सुनिश्चित करें कि इलाज में किसी भी तरह की रुकावट या परेशानी न आए।

सरकार की इस तत्परता से प्रभावित परिवारों को राहत की उम्मीद बंधी है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि सरकार हर उस परिवार के साथ खड़ी है, जो इस संकट से गुजर रहा है। “बच्चे हमारा भविष्य हैं — उनके जीवन की रक्षा हमारी प्राथमिक जिम्मेदारी है,” उन्होंने कहा।

Leave a Reply