कैमरा उठाइए, रील बनाइए, इनाम घर लाइए! MP सरकार का अनोखा चैलेंज, शुरू की स्वच्छ एमपी Reel बनाओ प्रतियोगिता; विजेता को मिलेगा दो लाख तक का इनाम

You are currently viewing कैमरा उठाइए, रील बनाइए, इनाम घर लाइए! MP सरकार का अनोखा चैलेंज, शुरू की स्वच्छ एमपी Reel बनाओ प्रतियोगिता; विजेता को मिलेगा दो लाख तक का इनाम

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:

मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार ने स्वच्छता को लेकर एक अनोखी पहल शुरू की है—स्वच्छ एमपी रील प्रतियोगिता। जी हाँ, अगर आप सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं और समाज के लिए कुछ अच्छा करना चाहते हैं, तो यह मौका सिर्फ आपके लिए है। आपको बस एक छोटा-सा काम करना है—गांवों की स्वच्छता को लेकर एक प्रभावशाली रील बनाइए, उसे ऑनलाइन अपलोड कीजिए और जीतिए दो लाख रुपए तक का इनाम।

आपको ज्यादा कुछ नहीं करना होगा। बस इस प्रतियोगिता में युवाओं को ग्रामीण इलाकों की स्वच्छता पर रील बनाकर अपलोड करनी होगी, और सबसे बेहतरीन रील बनाने वाले प्रतिभागियों को मिलेंगे शानदार नकद पुरस्कार। तो अगर आप भी इस बदलाव का हिस्सा बनना चाहते हैं, तो 15 अप्रैल से पहले अपनी रील अपलोड करें। रील अपलोड करने के लिए https://mp.mygov.in/task/swachh-madhya-pradesh-reel-making-contest पर जाएं और पंजीकरण करें।

बता दें, स्वच्छ एमपी रील प्रतियोगिता में टॉप 5 प्रतिभागियों को सम्मानित किया जाएगा। पहले स्थान पर 2 लाख रुपए का पुरस्कार मिलेगा, जबकि दूसरे स्थान पर 1 लाख और तीसरे स्थान पर 50 हजार रुपए दिए जाएंगे। चौथे और पांचवे स्थान पर 25-25 हजार रुपए का इनाम रखा गया है।

वहीं, सरकार की इस अनोखी पहल पर पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने कहा कि यह प्रतियोगिता सिर्फ इनाम जीतने के लिए नहीं, बल्कि समाज में स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए है। गांवों में कई लोग पहले से ही सफाई और कचरा प्रबंधन में बेहतरीन काम कर रहे हैं, लेकिन उनकी कहानियां सामने नहीं आ पातीं। अब आपका रील इन कहानियों को सबके सामने लाने का जरिया बनेगा। बता दें, मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने अपने X हैंडल पर इससे जुड़ी एक वीडियो पोस्ट भी साझा की है, जिसमें उन्होंने लिखा, “अपने गाँवों को स्वच्छ, स्वस्थ और सुंदर बनाएँ! आपसे आग्रह है कि, अपना मोबाइल उठाइए ‘स्वच्छ भारत मिशन’ के तहत ‘स्वच्छ एमपी रील प्रतियोगिता’ में भाग लेकर http://mp.mygov.in पर 15 अप्रैल तक अपलोड करिए। सर्वश्रेष्ठ 5 रील को नगद पुरस्कार व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।”

Leave a Reply