मध्यप्रदेश में स्वतंत्रता दिवस की 78वीं वर्षगांठ पर भव्य तैयारियां पूरी, मुख्यमंत्री मोहन यादव भोपाल में करेंगे ध्वजारोहण; मंत्री, उपमुख्यमंत्री और कलेक्टर अलग-अलग जिलों में करेंगे ध्वजारोहण!

You are currently viewing मध्यप्रदेश में स्वतंत्रता दिवस की 78वीं वर्षगांठ पर भव्य तैयारियां पूरी, मुख्यमंत्री मोहन यादव भोपाल में करेंगे ध्वजारोहण; मंत्री, उपमुख्यमंत्री और कलेक्टर अलग-अलग जिलों में करेंगे ध्वजारोहण!

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:

मध्यप्रदेश इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस की 78वीं वर्षगांठ पूरे उत्साह और गरिमा के साथ मनाने की तैयारी कर रहा है। 15 अगस्त को राजधानी भोपाल में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ध्वजारोहण करेंगे और प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर संबोधित करेंगे। इस अवसर पर राजधानी में भव्य परेड, सांस्कृतिक प्रस्तुतियां और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को सम्मानित करने जैसे कई कार्यक्रम आयोजित होंगे।

मुख्यमंत्री के साथ-साथ राज्य के विभिन्न हिस्सों में भी मंत्रिमंडल के सदस्य और वरिष्ठ अधिकारी ध्वजारोहण करेंगे। उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा जबलपुर में और उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल शहडोल में तिरंगा फहराएंगे। वहीं, कैबिनेट के वरिष्ठ मंत्री भी अलग-अलग जिलों में समारोह की अगुवाई करेंगे—मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह रतलाम में, कैलाश विजयवर्गीय सतना में, प्रहलाद सिंह पटेल भिण्ड में, राकेश सिंह नर्मदापुरम में, करन सिंह वर्मा मुरैना में, उदय प्रताप सिंह बालाघाट में, सम्पतिया उइके मंडला में, तुलसीराम सिलावट बुरहानपुर में, एदल सिंह कंसाना छतरपुर में, निर्मला भूरिया मंदसौर में, गोविंद सिंह राजपूत नरसिंहपुर में, विश्वास सारंग खरगौन में, नारायण सिंह कुशवाह ग्वालियर में, नागर सिंह चौहान अलीराजपुर में, प्रदुम्न सिंह तोमर पांढुर्ना में और राकेश शुक्ला श्योपुर में ध्वजारोहण करेंगे।

राज्य मंत्रियों की बात करें तो चैतन्य काश्यप राजगढ़ में, इन्दर सिंह परमार दमोह में, राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कृष्णा गौर सीहोर में, धर्मेन्द्र भाव सिंह लोधी खंडवा में, दिलीप जायसवाल सीधी में, गौतम टेटवाल बड़वानी में, लखन पटेल मऊगंज में, नारायण सिंह पंवार रायसेन में, राज्यमंत्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल बैतूल में, प्रतिमा बागरी डिंडोरी में, दिलीप अहिरवार अनूपपुर में और राधा सिंह मैहर में तिरंगा फहराएंगे।

जिन जिलों में मंत्रियों की उपस्थिति नहीं होगी, वहां संबंधित जिले के कलेक्टर ध्वजारोहण करेंगे। इनमें इंदौर, धार, झाबुआ, पन्ना, टीकमगढ़, निवाड़ी, सागर, उज्जैन, देवास, विदिशा, शाजापुर, आगर मालवा, हरदा, नीमच, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, दतिया, कटनी, छिंदवाड़ा, सिवनी, रीवा, सिंगरौली और उमरिया शामिल हैं।

राज्य सरकार ने निर्देश दिए हैं कि समारोह के दौरान सुरक्षा, यातायात और व्यवस्था के पुख्ता इंतज़ाम किए जाएं। साथ ही स्कूल-कॉलेज, सामाजिक संगठनों और आम नागरिकों की अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस समारोह में ‘आजादी के अमृत महोत्सव’ से जुड़ी झलकियों के साथ प्रदेश की सांस्कृतिक विविधता, औद्योगिक उपलब्धियों और सामाजिक विकास के आयाम भी प्रदर्शित किए जाएंगे।

प्रदेश भर में 15 अगस्त को तिरंगे के साथ जोश और देशभक्ति का माहौल होगा, जहां ग्रामीण से लेकर शहरी क्षेत्रों तक हर वर्ग के लोग स्वतंत्रता दिवस का उत्सव मनाएंगे। इस बार के समारोह को और खास बनाने के लिए कई जिलों में विशेष सांस्कृतिक संध्या और देशभक्ति गीतों के कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे, जिससे हर नागरिक में देश के प्रति गर्व और जिम्मेदारी की भावना और गहरी हो।

Leave a Reply