शानदार खबर! इंदौर एयरपोर्ट ने मारी धमाकेदार छलांग, 12वें से सीधे दूसरे स्थान पर पहुंचा; विश्व रैंकिंग में भी हुआ सुधार

You are currently viewing शानदार खबर! इंदौर एयरपोर्ट ने मारी धमाकेदार छलांग, 12वें से सीधे दूसरे स्थान पर पहुंचा; विश्व रैंकिंग में भी हुआ सुधार

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:

इंदौर के देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट ने एक नई ऊंचाई पर पहुंचते हुए, सुविधाओं के मामले में देश में दूसरा स्थान हासिल किया है! यह उपलब्धि 2024 एयरपोर्ट सर्विस क्वालिटी सर्वे के नतीजों से सामने आई है, जिसमें इंदौर एयरपोर्ट ने साफ-सुथरी सुविधाएं और बेहतर माहौल प्रदान करने में अपनी क्षमता को साबित किया है।

पिछले साल की पहली तिमाही में 12वें स्थान पर खड़ा इंदौर एयरपोर्ट, अब दूसरे स्थान पर आ चुका है। यह सिर्फ रैंकिंग में सुधार नहीं बल्कि, एयरपोर्ट के विकास और सुधार की दिशा में किए गए प्रयासों का प्रमाण है। इंदौर ने साबित किया है कि अगर इरादा मजबूत हो, तो किसी भी मुश्किल को पार किया जा सकता है। बता दें, 2024 की अंतिम तिमाही में इंदौर एयरपोर्ट ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 5 में से 4.96 अंक हासिल किए और देशभर में दूसरा स्थान प्राप्त किया। विश्वस्तरीय मानकों पर खरा उतरते हुए इंदौर एयरपोर्ट ने 66वें स्थान से 61वीं रैंक पर छलांग लगाई है। यानी, न केवल भारत में बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी इंदौर तेजी से आगे बढ़ रहा है!

सर्वे के आंकड़े कहते हैं कि इंदौर एयरपोर्ट ने अब तक की सबसे बेहतरीन सुविधाओं और साफ-सफाई पर जोर दिया है। 4.96 अंक हासिल कर, उसने त्रिची एयरपोर्ट को बहुत करीब से पछाड़ दिया है। त्रिची को 4.97 अंक मिले हैं, और इंदौर सिर्फ 0.01 अंक पीछे रह गया है। सर्वे के अनुसार, अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में इंदौर एयरपोर्ट को 5 में से 4.96 अंक मिले हैं। इससे पहले की तिमाही में 4.91 और उससे पहले 4.66 अंक थे। यानी बीते छह महीनों में इंदौर एयरपोर्ट ने जबरदस्त सुधार किया है।

इसी के साथ वो दिन दूर नहीं, जब इंदौर एयरपोर्ट देश का नंबर 1 एयरपोर्ट बनेगा! अगर यही सुधार और सुविधाओं का ध्यान रखा गया, तो इंदौर एयरपोर्ट वर्ल्ड रैंकिंग में और बेहतर स्थान भी हासिल कर सकता है!

Leave a Reply