भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑल-राउंडर हार्दिक पांड्या इन दिनों मैदान से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं. करवा चौथ से ठीक पहले यानी 10 अक्टूबर को हार्दिक को मुंबई एयरपोर्ट पर मॉडल माहिका शर्मा के साथ स्पॉट किया गया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वहीं हार्दिक और माहिका को लेकर लोग तरह के कमेंट कर रहे हैं.
एयरपोर्ट पर हार्दिक और माहिका दिखे एक साथ
आपको बता दें कि हार्दिक पंड्या की शादी नताशा स्टेनकोविक के साथ हुई थी. कुछ साल साथ में रहने के बाद दोनों अलग हो गए थे. नताशा से अलग होने के बाद खबरें आ रही थीं कि हार्दिक जैस्मीन को डेट कर रहे हैं. लेकिन करवा चौथ के दिन यानी 10 अक्टूबर को मुंबई एयरपोर्ट पर हार्दिक और मॉडल माहिका शर्मा कैजुअल लुक में नजर आए. वहीं हार्दिक ने माहिका को आगे जाने दिया और फोटो के लिए नहीं रूके.