Haryana के फतेहाबाद के करनौली गांव में पगड़ी संभाल जट्टा किसान संघर्ष समिति से जुड़े किसानों ने सिरसा लोकसभा क्षेत्र से BJP प्रत्याशी Dr. Ashok Tanwar के खिलाफ नारेबाजी की. बड़ी मुश्किल से पुलिसकर्मियों ने प्रदर्शनकारी किसानों को काले झंडे दिखाकर रोका और उसके बाद तंवर गाड़ी में बैठकर काफिले के साथ आगे बढ़े.
इस दौरान BJP जिला अध्यक्ष बलदेव भी Ashok Tanwar के साथ थे. दरअसल, Ashok Tanwar के अभियान के तहत सोमवार को गांव करनौली से पहली जनसभा का आयोजन किया गया. जैसे ही Ashok Tanwar अपनी जनसभा समाप्त करके जाने लगे तो उनकी पगड़ी संभाले किसानों और जट्टा किसान संघर्ष समिति के सदस्यों ने नारेबाजी शुरू कर दी।
किसान नारेबाजी करते हुए Tanwar की कार के पास जमा हो गए। विरोध की पूर्व आशंका के चलते बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात किये गये थे. इन पुलिसकर्मियों ने किसानों को रोका.
Tanwar खिड़की पर खड़े हो गए और प्रदर्शनकारियों की ओर हाथ हिलाया।
BJP प्रत्याशी Ashok Tanwar ने प्रदर्शनकारी किसानों की ओर कार की खिड़की पर खड़े होकर हाथ हिलाया और उनका अभिवादन किया. इससे नाराज किसानों ने BJP सरकार और Ashok Tanwar के खिलाफ और तेजी से नारेबाजी शुरू कर दी. किसानों ने यहां तक कह दिया कि वह हार जायेंगे. जब पुलिसकर्मियों ने किसानों को रोका तो उन्होंने भी पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी.