BJP की तरह Congress ने भी करनाल सीट पर Punjabi कार्ड खेला है. जहां Punjabi युवा चेहरा दिव्यांशु बुद्धिराजा सबसे पहले लोकसभा सीट के लिए चुनाव मैदान में उतरे थे. बुधवार को बिना टिकट की घोषणा किए तरलोचन सिंह ने करनाल विधानसभा सीट से अपना नामांकन भी दाखिल कर दिया. सुबह तक केवल बुद्धिराजा के नामांकन की घोषणा हुई थी, इसी आधार पर तैयारी की गयी थी.
नामांकन के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री Bhupendra Singh Hooda और Congress प्रदेशाध्यक्ष उदयभान विशेष रूप से मौजूद रहे। बुद्धिराजा के नामांकन के लिए सेक्टर-12 सुपर मॉल के पास तैयारी की गयी थी. यहीं पर सभी कार्यकर्ता एकत्र हुए थे। युवा जोश में Congress के समर्थन में नारे लगाते और गानों पर थिरकते दिखे.
इसके बाद जब पूर्व CM और प्रदेश अध्यक्ष पहुंचे तो लोकसभा प्रत्याशी ने अपना नामांकन दाखिल किया. दिव्यांशु बुद्धिराजा ने उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन पदाधिकारी उत्तम सिंह के समक्ष नामांकन दाखिल किया. वहीं Congress विधानसभा प्रत्याशी पंजाबी चेहरे तरलोचन सिंह ने SDM अनुभव मेहता के समक्ष अपना नामांकन दाखिल किया। दोनों जगहों पर प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व CM और असंध से Congress विधायक शमशेर सिंह गोगी मौजूद रहे.
Manohar Lal के खिलाफ चुनाव लड़ा
तरलोचन सिंह ने 2019 में पूर्व मुख्यमंत्री Manohar Lal के खिलाफ विधानसभा चुनाव लड़ा था। 2019 के चुनाव में Manohar Lal को 79906 वोट मिले। इस दौरान Congress के तरलोचन सिंह ने उन्हें टक्कर दी और कांग्रेस प्रत्याशी को 34718 वोट मिले और Manohar Lal 48188 वोटों से जीते. अब एक बार फिर Congress ने तरलोचन को मैदान में उतारा है, इस बार उनका मुकाबला मुख्यमंत्री Nayab Saini से होगा.