Haryana Politics: इंडियन नेशनल लोकदल (INLD) के प्रधान महासचिव और ऐलनाबाद विधायक Abhay Singh Chautala ने एक बार फिर अपने भतीजे Dushyant Chautala पर हमला बोला है। शिकायत मिलने पर पूर्व उपमुख्यमंत्री पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच कराने के मुख्यमंत्री Nayab Singh Saini के बयान पर सवाल उठाते हुए Abhay ने कहा कि शिकायत का इंतजार क्यों किया जाए। सरकार शराब और रजिस्ट्री घोटाले की जांच कर रही है.
जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ कार्रवाई होगी- Manohar Lal
रिपोर्ट सार्वजनिक कर दोषियों के नाम उजागर कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए। वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री Manohar Lal ने Dushyant Chautala का नाम लिए बिना कहा कि जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. सोमवार को पार्टी मुख्यालय में मीडिया से बात करते हुए Abhay Chautala ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी Haryana BJP के साथ गठबंधन में शामिल जननायक जनता पार्टी JJP के नेताओं ने चार और चार राज्यों में खूब पैसा लुटाया है। आधे साल.
ये बात Abhay Chautala ने कही
आज गठबंधन टूटने के बाद ये लोग एक दूसरे पर अपना गुस्सा निकाल रहे हैं. उन्होंने कहा कि 19 ऐसे घोटाले हैं, जिनकी शिकायत उन्होंने खुद सरकार से की थी, लेकिन न तो घोटालों की ठीक से जांच हुई और न ही दोषियों के खिलाफ कोई कार्रवाई हुई.
शराब घोटाले और रजिस्ट्री घोटाले का मुद्दा कई बार विधानसभा में उठाने के बावजूद रिपोर्ट सार्वजनिक नहीं की गयी है. JJP से कई नेताओं के इस्तीफे पर Abhay Chautala ने कहा कि पांच साल पहले उन्होंने कहा था कि JJP का नाम लेने वाला कोई नहीं बचेगा.
Dushyant पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच कराएंगे- CM Saini
आरोपों की जांच कराते हैं: Manohar Lal ने कहा कि दोषियों पर कार्रवाई जरूर होगी और निर्दोषों को घबराने की जरूरत नहीं है. जब कोई आरोप लगाता है तो पहले हम आरोप लगाने वाले को सांत्वना देते हैं और फिर जिस पर आरोप लगता है उसकी जांच कराते हैं.
दोषियों को बख्शा नहीं जाता और निर्दोष को कुछ नहीं होता. CM Nayab Saini की टिप्पणी पर गरमाई सियासत. Nayab Singh Saini ने एक दिन पहले कहा था कि अगर कोई शिकायत आती है तो वह दुष्यंत पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच कराएंगे.
Saini की टिप्पणी के बाद राजनीति गरमा गई है
विधानसभा में Dushyant पर उनकी ही पार्टी के नेताओं ने आरोप लगाए. यह एक गंभीर मामला है। यदि विधायकों की ओर से कोई शिकायत आएगी तो वह जांच कराएंगे। Saini की इस टिप्पणी के बाद से राजनीति गरमा गई है.