Haryana Politics: Dushyant Chautala ने BJP को नया Congress बताया, कहा- ‘मेरा सपना था कि…’

You are currently viewing Haryana Politics: Dushyant Chautala ने BJP को नया Congress बताया, कहा- ‘मेरा सपना था कि…’

Narnaund: जननायक जनता पार्टी के नारनौंद विधायक Ramkumar Gautam को सम्मान देने में हमने कोई कसर नहीं छोड़ी. भले ही दादा गौतम ने बार-बार मेरे बारे में किसी भी स्तर की गलत बयानबाजी की हो। उक्त शब्द प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री Dushyant Chautala ने गांव पेटवाड में पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता भगता पेटवाड के आवास पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहे।

सभी दस सीटों पर लड़ेंगे चुनाव:Dushyant

उन्होंने कहा कि दादा गौतम का हमेशा सम्मान करते हुए उन्होंने उनके बारे में कभी कुछ नहीं कहा. दादा गौतम को मंत्री न बनाए जाने के सवाल का जवाब देते हुए Dushyant Chautala ने कहा कि राजनीति में उतार-चढ़ाव आते रहते हैं. समय और परिस्थितियाँ तय करती हैं कि किसे कौन सा पद मिलना चाहिए।

उन्होंने कहा कि जननायक जनता पार्टी सभी 10 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी. हमें पूरी उम्मीद है कि इस चुनाव में हम पिछली बार से भी बेहतर प्रदर्शन करेंगे. Dushyant Chautala ने विधानसभा क्षेत्र के कई गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाकर कार्यकर्ताओं में जोश भरा.

किसानों और जनता के लिए काम किया

Dushyant Chautala ने कहा कि हमने Haryana की जनता की भलाई के लिए जिन उम्मीदों के साथ भारतीय जनता पार्टी के साथ गठबंधन किया था, उन सभी उम्मीदों पर खरा उतरने की हमने पूरी कोशिश की। किसानों और आम जनता के लिए पहले किसी ने इतना काम नहीं किया जितना हमने किया है। उन्होंने कहा कि हिसार एयरपोर्ट मेरा सपना था जो जल्द ही पूरा होने वाला है।

BJP नई Congress बन गई है

जो BJP पार्टी हमेशा Congress को कोसती रहती थी, आज उसी Congress के कई चेहरे BJP में शामिल हो रहे हैं और उसके टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं. आज BJP नई Congress पार्टी बन गई है। राज्य की जनता सब देख रही है. हमने न पहले हिम्मत हारी, न अब हिम्मत हारेंगे। लोकसभा चुनाव में हर लोकसभा क्षेत्र में अच्छी छाप छोड़ेंगे।

किसी भी जांच का कोई डर नहीं है

Haryana में हुए विभिन्न घोटालों के बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में Dushyant Chautala ने कहा कि मैं किसी भी तरह की जांच से नहीं डरता, चाहे वह ED की जांच हो या फिर CBI की, मैं खुले दिल से कहता हूं कि चाहे किसी भी तरह की जांच हो। जांच करनी चाहिए लेकिन किसी भी मामले में हमें कोई समस्या नहीं है।’ हम खुद चाहते हैं कि अगर कोई गलत करे तो उसके खिलाफ कार्रवाई हो.

Dushyant Chautala कभी भी हिसार-उचाना नहीं छोड़ेंगे

उन्होंने चौधरी बीरेंद्र सिंह के परिवार पर निशाना साधते हुए कहा कि वह हमेशा गठबंधन तोड़ने की बात करते थे लेकिन आज वह खुद मैदान छोड़कर Congress पार्टी में शामिल हो गये हैं. Dushyant Chautala कभी भी हिसार और उचाना नहीं छोड़ेंगे। इस अवसर पर जिला प्रधान अमित बूरा, हल्का प्रधान ईश्वर सिंघवा, सुभाष बेरवाल, प्रदीप लोहान एडवोकेट, कुलबीर ढिल्लू, संदीप लोहान उर्फ काला, रामकुमार भट्ट आदि विशेष रूप से उपस्थित थे।

Leave a Reply