Mahendragarh School Bus Accident: Haryana के महेंद्रगढ़ में गुरुवार सुबह बच्चों से भरी एक निजी स्कूल बस पलट गई। सूत्रों के मुताबिक हादसे में 6 बच्चों की मौत हो गई जबकि 15 बच्चे घायल हो गए. घायलों को तुरंत निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया। सूचना के बाद पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं. हादसे का कारण ओवरटेक बताया जा रहा है।
महेंद्रगढ़ के कनीना कस्बे में स्थित GL Public School की बस गुरुवार सुबह बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी. गांव उन्हाणी के पास ओवरटेक करते समय स्कूल बस अचानक पलट गई। इस दौरान जोरदार धमाका हुआ और चीख-पुकार मच गई।
स्कूल बस ड्राइवर नशे में था
एक प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक, जिस स्कूल बस का एक्सीडेंट हुआ, उसका ड्राइवर शराब के नशे में गाड़ी चला रहा था. लोगों का कहना है कि बस काफी तेज रफ्तार में थी और संतुलन बिगड़ने के बाद पेड़ से टकरा गई. इससे बड़ा हादसा हो गया और कई बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए.
पुलिस ने जांच की बात कही है
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, बस में कुल 20-25 बच्चे सवार थे. घायल बच्चों को अस्पताल ले जाया गया. मामले की जांच अभी भी जारी है. इस बात की जांच की जाएगी कि ड्राइवर सो रहा था या वह नशे में था. उसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जायेगी. आज ईद पर सभी सरकारी दफ्तरों और स्कूलों में छुट्टियां हैं. इसके बाद भी निजी स्कूल ने छुट्टियां घोषित नहीं कीं।