जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:
मध्यप्रदेश का मौसम अब तेजी से करवट ले रहा है। ठंड ने अलविदा कहना शुरू कर दिया है और दिन में गर्मी बढ़ने लगी है। सोमवार को इस सीजन में पहली बार तापमान 34 डिग्री के पार पहुंच गया। वहीं, भोपाल, इंदौर, उज्जैन समेत 14 शहरों में पारा 30 डिग्री से ज्यादा दर्ज किया गया। अगर हम मंडला और सिवनी की बात करें, तो यहां सबसे ज्यादा गर्मी महसूस की गई, जहाँ पारा 34.2 डिग्री तक पहुंच गया। बैतूल, इंदौर, भोपाल और रतलाम में भी तापमान 32 डिग्री से ऊपर रहा। यानी अब दिन में हल्की गर्मी का एहसास होने लगा है।
हालांकि, सुबह ग्वालियर-चंबल और उज्जैन संभाग में हल्का कोहरा देखने को मिला, जिससे सुबह-सुबह ठंडक का एहसास हुआ। लेकिन दिन चढ़ते ही सूरज की किरणों ने तीखी गर्मी का अहसास कराया!
अब सबसे बड़ा सवाल – आगे मौसम कैसा रहेगा? मौसम विभाग की मानें तो पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) एक्टिव हो रहा है, जिससे 12, 13 और 14 फरवरी को बारिश के आसार हैं। यानी ठंड की वापसी हो सकती है! बता दें, 8 फरवरी से वेस्टर्न डिस्टरबेंस यानी पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो सकता है, जिससे 12 से 14 फरवरी के बीच बारिश के आसार हैं। इससे एक बार फिर ठंड बढ़ सकती है।
वहीं, 4 फरवरी: ग्वालियर-चंबल और उज्जैन संभाग में हल्का कोहरा और दिन में हल्की गर्मी रहेगी। 5 फरवरी की बात करें तो प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में दिन में गर्मी का एहसास होगा, लेकिन सुबह और रात ठंडी रहेंगी। 20 फरवरी के बाद ठंड पूरी तरह कम होने की संभावना है और दिन-रात दोनों तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी।
तो फिलहाल, मध्यप्रदेश में दिन में गर्मी और रात में हल्की ठंड का मिश्रण बना रहेगा। लेकिन 12-14 फरवरी के बीच बारिश से मौसम फिर बदल सकता है।