भीषण सड़क हादसा, जबलपुर में श्रद्धालुओं की कार और बस की टक्कर: 6 की दर्दनाक मौत, दो की हालत गंभीर; महाकुंभ से कर्नाटक लौट रहे थे श्रद्धालु

You are currently viewing भीषण सड़क हादसा, जबलपुर में श्रद्धालुओं की कार और बस की टक्कर: 6 की दर्दनाक मौत, दो की हालत गंभीर; महाकुंभ से कर्नाटक लौट रहे थे श्रद्धालु

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:

जबलपुर के सिहोरा तहसील में सोमवार सुबह एक भयावह सड़क हादसा हुआ, जिसने हर किसी को झकझोर कर रख दिया। NH-7 पर खितौला थाना क्षेत्र के पहेरवा गांव के पास एक यात्री बस और एसयूवी कार की जोरदार भिड़ंत में एसयूवी के परखच्चे उड़ गए। इस दर्दनाक हादसे में कार सवार 6 श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।

बताया जा रहा है कि ये श्रद्धालु प्रयागराज महाकुंभ से स्नान और दर्शन कर लौट रहे थे। हादसा तड़के 4:30 बजे हुआ, जब कर्नाटक के रहने वाले श्रद्धालु अपनी एसयूवी से घर लौट रहे थे। लेकिन हाईवे पर तेज रफ्तार से आ रही बस से जबरदस्त टक्कर हो गई, जिसने कुछ ही सेकंड में 6 जिंदगियों को खत्म कर दिया।

घटना की जानकारी मिलते ही सिहोरा-खितौला पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। मृतकों की पहचान विरुपक्सि गुमती, बस्वराज कुरति, बालाचंद्र और राजू के रूप में हुई है। वहीं, घायल सदाशिव और मुस्ताफ की हालत गंभीर बताई जा रही है। गौरतलब है कि 11 फरवरी को इसी हाईवे पर एक और भीषण सड़क हादसा हुआ था, जिसमें एक ट्रैवलर गाड़ी ट्रक से टकरा गई थी और 8 श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी

Leave a Reply