रीवा में भीषण सड़क हादसा: कुंभ से लौट रही कार खड़े ट्रेलर से टकराई, तीन की मौत, सात घायल; ड्राइवर की आंख लगने से हुआ हादसा!

You are currently viewing रीवा में भीषण सड़क हादसा: कुंभ से लौट रही कार खड़े ट्रेलर से टकराई, तीन की मौत, सात घायल; ड्राइवर की आंख लगने से हुआ हादसा!

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:

सोमवार रात रीवा जिले के मनगवां थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ। मढ़ी गांव के पूर्वांचल ढाबा के पास खड़े ट्रेलर में एक तेज रफ्तार कार घुस गई, जिससे तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और सात अन्य घायल हो गए। इनमें से छह की हालत गंभीर बताई जा रही है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, भोपाल पासिंग कार (MP042690) में सवार सभी लोग कुंभ मेले से लौट रहे थे। रास्ते में ड्राइवर को झपकी आ गई, जिससे कार बेकाबू होकर ट्रेलर से टकरा गई। टक्कर इतनी भयानक थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और सड़क पर चीख-पुकार मच गई।

हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। आसपास के लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद मनगवां थाना पुलिस ने पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। घायलों को रीवा के संजय गांधी अस्पताल रेफर किया गया है। इस हादसे में जान गंवाने वाले तीन लोगों में से दो आपस में चाचा-भतीजे थे। मृतकों में चंपालाल यदुवंशी और उनके भतीजे प्रतीक यदुवंशी का नाम शामिल है।

गंभीर रूप से घायल यात्रियों की सूची में शामिल हैं: अमरदास यदुवंशी, सियाराम यदुवंशी, मानसिंह यदुवंशी, रमेश लाल यदुवंशी, जितेंद्र यदुवंशी, राजकुमार यदुवंशी और श्याम सुंदर यदुवंशी। इन सभी का इलाज चल रहा है और उनकी स्थिति पर ध्यान दिया जा रहा है।

घायल राजकुमार यदुवंशी ने जानकारी दी कि गाड़ी में कुल 10 लोग मौजूद थे। उन्होंने बताया कि सिवनी से गाड़ी बुक करने के लिए 19 हजार रुपए खर्च किए गए थे। इस पर सभी ने सहमति जताई थी कि हर व्यक्ति 1900 रुपए का योगदान देगा। सभी यात्री होशंगाबाद के निवासी हैं।

Leave a Reply