Hrithik Roshan और Saba Azad ने बिताई रोमांटिक छुट्टियां, बेवर्ली हिल्स से कपल की Photos आईं सामने

You are currently viewing Hrithik Roshan और Saba Azad ने बिताई रोमांटिक छुट्टियां, बेवर्ली हिल्स से कपल की Photos आईं सामने

Hrithik Roshan Saba Azad Pics: बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन और उनकी गर्लफ्रेंड सबा आजाद इन दिनों विंटर वेकेशन के लिए अमेरिका के बेवर्ली हिल्स (लॉस एंजेलिस) में हैं. कपल ने अपने इस वेकेशन की रोमांटिक फोटोज शेयर की हैं, जिसकी हर कोई चर्चा कर रहा है.

चर्चाओं में ऋतिक-सबा की फोटोज

कपल ने सोशल मीडिया पर अपनी कुछ रोमांटिक तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों में दोनों हाथों में हाथ डाले टहलते नजर आ रहे हैं. वहीं, एक तस्वीर में ऋतिक ने सबा को अपनी बाहों भरा हुआ है. इन तस्वीरों के शेयर करते हुए सबा ने लिखा- ‘नथिंग बेटर दन विंटर वॉकिंग.’ यानी ‘सर्दियों में चलने से बेहतर कुछ भी नहीं!!’ इन तस्वीरों में कपल साथ में बेहद प्यारे नजर आ रहे हैं. उनकी स्माइल और रोमांस ने फैंस को दीवाना बना दिया है. हर कोई सोशल मीडिया पर उनकी चर्चा कर रहा है.

करीब 4 साल से कर रहे डेट

ऋतिक रोशन और एक्ट्रेस सबा आजाद एक-दूसरे को करीब चार साल से डेट कर रहे हैं. दोनों के रिश्ते की शुरुआत साल 2020 के आसपास हुई थी. शुरुआत में दोनों का रिश्ता खूब चर्चाओं में रहा. वहीं, दोनों को अक्सर एक-दूसरे के परिवारिक समारोहों और खास मौकों पर साथ देखा जाता है.

Leave a Reply