जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:
इंदौर को लेकर नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का प्रेम एक बार फिर खुले मंच से झलक उठा। शनिवार को राऊ विधानसभा क्षेत्र में 8 करोड़ की लागत से बनने वाली 104 फीट चौड़ी सड़क का भूमिपूजन करते हुए विजयवर्गीय ने बेहद भावुक और दमदार अंदाज में कहा— “इंदौर के लिए मैं कुछ भी कर सकता हूं, चाहे किसी से भी झगड़ना पड़े। अगर मुख्यमंत्री से भी भिड़ना पड़े, तो भी पीछे नहीं हटूंगा।”
कार्यक्रम के दौरान विजयवर्गीय ने कहा कि देश और प्रदेश में उनकी जो पहचान बनी है, वह इंदौर के लोगों के प्रेम और आशीर्वाद की देन है। “मुझे घर की सिकनेस नहीं होती, लेकिन इंदौर की होती है। कुछ दिन बाहर रह लूं, तो मन बेचैन हो उठता है। यहां की हवा, लोगों की मिठास और काम की स्मृतियाँ—सब कुछ खास है।”
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जिक्र करते हुए कहा कि “मोदीजी भी इंदौर को एक नए दौर की मिसाल मानते हैं। वे कहते हैं कि इंदौर देश को दिशा देने वाला शहर है, और यहां के लोग बड़े मधुर और कर्मठ हैं।”
इंदौर को हर क्षेत्र में बनाना है नंबर वन
कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि इंदौर आज स्वच्छता में नंबर वन है, लेकिन हम चाहते हैं कि यह शहर हर क्षेत्र में अग्रणी बने—चाहे वो ट्रैफिक व्यवस्था हो, स्मार्ट सड़कों का निर्माण हो या नगरीय विकास की नई अवधारणाएं। उन्होंने यह भी कहा कि डबल इंजन की सरकार के सहयोग से इंदौर निरंतर प्रगति की नई ऊंचाइयों की ओर बढ़ रहा है।
सहयोगियों ने भी रखे अपने विचार
कार्यक्रम में मौजूद अन्य नेताओं ने भी इंदौर की विकास यात्रा पर अपने विचार साझा किए। नगरीय विकास मंत्री तुलसीराम सिलावट ने कहा, “टेंपो से लेकर मेट्रो तक का सफर सबसे पहले इंदौर में ही शुरू हुआ है। इंदौर विकास की गाथा लिख रहा है।”
राऊ विधायक मधु वर्मा ने कहा, “यह रोड लंबे समय से प्रतीक्षित थी, अब यह 104 फीट की शानदार सड़क बनकर क्षेत्रवासियों को बड़ी राहत देगी।”
महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने मंच से घोषणा की, “इस सड़क को 104 फीट की बनाएंगे। निर्माण कार्य पूरी तरह निगम और पीडब्ल्यूडी के समन्वय से होगा।”
स्थानीय विकास की मिसाल बनेगा राऊ
यह परियोजना राऊ विधानसभा क्षेत्र में सड़कों के बुनियादी ढांचे को सुधारने की दिशा में एक बड़ा कदम मानी जा रही है। सड़क निर्माण के साथ क्षेत्र में यातायात सुविधा बेहतर होगी और विकास के नए द्वार खुलेंगे। विजयवर्गीय ने स्पष्ट किया कि “मैं विकास के लिए प्रतिबद्ध हूं और जनता के हित में कभी समझौता नहीं करूंगा।”