ऑपरेशन ‘महादेव’ में मारे गए आतंकियों की पहचान उजागर: पाकिस्तानी निकले सभी आतंकी, मिले 6 पुख्ता सबूत; गृह मंत्री अमित शाह ने लोकसभा में दी थी जानकारी!

You are currently viewing ऑपरेशन ‘महादेव’ में मारे गए आतंकियों की पहचान उजागर: पाकिस्तानी निकले सभी आतंकी, मिले 6 पुख्ता सबूत;  गृह मंत्री अमित शाह ने लोकसभा में दी थी जानकारी!

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:

28 जुलाई को जम्मू-कश्मीर में हुए ऑपरेशन ‘महादेव’ के तहत मारे गए तीन आतंकियों को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है। सुरक्षा एजेंसियों ने पुष्टि की है कि ये आतंकी भारतीय नहीं, बल्कि पाकिस्तान के नागरिक थे। न्यूज एजेंसी पीटीआई को सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि एनकाउंटर साइट से बरामद छह पुख्ता सबूतों से यह साफ हो गया है कि तीनों आतंकी पाकिस्तान से प्रशिक्षित होकर भारत में घुसे थे।

दरअसल, श्रीनगर के दाचीगाम नेशनल पार्क के पास हरवान इलाके में जब सुरक्षाबलों ने घेराबंदी की तो शुरू हुई भीषण मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए। ये कार्रवाई “ऑपरेशन महादेव” के तहत की गई थी, जिसे पहलगाम आतंकी हमले के बाद बेहद गोपनीय रूप से अंजाम दिया गया।

 कौन थे ये आतंकी और क्या मिले सबूत?

मारे गए आतंकियों की पहचान सुलेमान, हमजा अफगानी, और जिबरान के रूप में हुई है। सुरक्षा बलों को घटनास्थल से जो सामग्री मिली, उनमें पाकिस्तानी वोटर आईडी कार्ड, बायोमेट्रिक रजिस्ट्रेशन रिकॉर्ड, सेटेलाइट फोन, जीपीएस लोकेशन डेटा, और पाकिस्तान निर्मित हथियारों के सीरियल नंबर शामिल हैं। यह सबूत पाकिस्तान की नेशनल डेटाबेस एंड रजिस्ट्रेशन अथॉरिटी (NADRA) के रिकॉर्ड्स से सीधे मेल खाते हैं

एक अधिकारी के अनुसार – “यह कोई अंदाजा या सामान्य जांच नहीं है। यह साइंटिफिक और डिजिटल प्रूफ हैं, जो आतंकियों की पाकिस्तान से सीधी कनेक्टिविटी को दर्शाते हैं। उनके बायोमेट्रिक डेटा NADRA के डाटाबेस से सौ फीसदी मैच हुए हैं।”

 अमेरिकन M4 कार्बाइन से लैस थे आतंकी

मारे गए आतंकियों के पास से सुरक्षाबलों को अमेरिकन M4 कार्बाइन, AK-47 राइफल, 17 अन्य हथियार, और बड़ी मात्रा में हैंड ग्रेनेड भी मिले। इसके अलावा, जीपीएस लोकेशन डिवाइसेज़ से यह भी स्पष्ट हुआ कि आतंकी लाइन ऑफ कंट्रोल पार कर भारतीय क्षेत्र में घुसे थे, और उनका ठिकाना पहले से तैयार किया गया था।

इनमें से एक आतंकी जिबरान, 2024 में हुए सोनमर्ग सुरंग प्रोजेक्ट हमले में भी शामिल था। वहीं अफगानी और सुलेमान, पहलगाम के बायसरन घाटी हमले के मास्टरमाइंड थे। यह वही हमला था जिसमें 26 भारतीय पर्यटक मारे गए थे, और जिसकी जिम्मेदारी लश्कर-ए-तैयबा ने ली थी।

 गृह मंत्री अमित शाह ने लोकसभा में दी थी जानकारी

29 जुलाई को लोकसभा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने खुद यह जानकारी दी थी कि पहलगाम हमले के दोषियों को ढेर कर दिया गया है। उन्होंने कहा – “हमने अपने 26 निर्दोष नागरिकों की शहादत का बदला ले लिया है। ऑपरेशन महादेव के तहत जिन आतंकियों को मारा गया है, उनके नाम सुलेमान, जिबरान और हमजा अफगानी हैं, जो पहलगाम हमले के दोषी थे।”

गृह मंत्री ने यह भी बताया कि आतंकियों की पहचान पाकिस्तानी वोटर ID और ‘चॉकलेट कोड’ से की गई। यह एक तरह की खास एन्क्रिप्टेड पहचान प्रणाली थी, जिसका प्रयोग सीमा पार से भेजे गए आतंकियों को ट्रैक करने में होता है।

Leave a Reply