जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:
मध्यप्रदेश भाजपा कार्यालय में आज प्रदेश संगठन की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें राज्य के सभी भाजपा जिला अध्यक्षों, पूर्व जिला अध्यक्षों, संभाग और जिला प्रभारियों, प्रदेश पदाधिकारियों ने भाग लिया। बैठक में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, भाजपा के राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा मुख्य रूप से मौजूद रहे। इस बैठक का उद्देश्य पार्टी संगठन को और अधिक मजबूत करना और आगामी कार्यक्रमों की तैयारियों की समीक्षा करना था।
मंडल कार्यसमिति और पदाधिकारियों की नियुक्ति पर चर्चा
बैठक के दौरान प्रदेश नेतृत्व ने जिला अध्यक्षों से मंडल कार्यसमिति और मंडल पदाधिकारियों की नियुक्ति की जानकारी ली। सभी जिलों से वार्ड और मंडल स्तर पर संगठनात्मक ढांचे की रिपोर्ट मांगी गई। पार्टी नेतृत्व ने जिला प्रभारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि वे अपने-अपने जिलों में संगठन को और अधिक प्रभावी बनाएं और सभी स्तरों पर कार्यकर्ताओं की भूमिका सुनिश्चित करें।
सोशल मीडिया पर तस्वीरें साझा कर CM मोहन यादव ने लिखा, “आज भारतीय जनता पार्टी, प्रदेश कार्यालय, भोपाल में संगठन के आगामी कार्यों की समीक्षा बैठक में सहभागिता की। भारतीय जनता पार्टी के लिए जनसेवा ही परम ध्येय है। संगठन की शक्ति और समर्पण के साथ हम जनकल्याण की योजनाओं को प्रभावी रूप से क्रियान्वित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं, ताकि समाज के हर वर्ग तक योजनाओं का लाभ और सुशासन के संकल्प की सिद्धि की प्राप्ति हो सके।”
बैठक में ये प्रमुख नेता रहे मौजूद
इस महत्वपूर्ण बैठक में कई सांसद, विधायक और पार्टी पदाधिकारी शामिल हुए। भिंड सांसद संध्या राय, सागर सांसद लता वानखेड़े, होशंगाबाद सांसद दर्शन सिंह चौधरी, भोपाल सांसद आलोक शर्मा, राज्यसभा सांसद माया नरोलिया, सुमित्रा बाल्मिक, विधायक चिंतामणि मालवीय, अनिल जैन कालूहेड़ा, हरिशंकर खटीक समेत भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी बैठक में मौजूद रहे।
बता दें, इस बैठक में आजीवन सहयोग निधि की जिलेवार समीक्षा, 6 अप्रैल को भाजपा के स्थापना दिवस की तैयारी और 14 अप्रैल को डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती की तैयारियां पर चर्चा हुई।
जानकारी के लिए बता दें, मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने आज गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल एवं गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी से स्टेट हैंगर भोपाल पर भेंट कर उनका स्वागत किया। इस अवसर पर दोनों राज्यों के बीच पारस्परिक सहयोग एवं विभिन्न क्षेत्रों में विकास की संभावनाओं पर चर्चा हुई और पौधरोपण भी किया गया।