जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:
मध्य प्रदेश के डबरा से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। पीडब्ल्यूडी के सब-इंजीनियर रामस्वरूप कुशवाह की एक युवती ने रेस्ट हाउस में चप्पलों से जमकर पिटाई कर दी। युवती का आरोप है कि सब-इंजीनियर ने उसे नौकरी का झांसा देकर डबरा रेस्ट हाउस बुलाया था और उसके साथ गलत हरकत करने की कोशिश की। यह पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई और अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।
मामले की जानकारी देते हुए आपको बता दें कि दतिया निवासी डबरा में पदस्थ आरोपी सब-इंजीनियर को एक परिचित ने युवती से मिलवाया था। युवती को नौकरी की जरूरत थी, और रामस्वरूप उसे लंबे समय से झूठे वादे कर रहा था। रविवार को उसने युवती को डबरा रेस्ट हाउस में बुलाया, जहां यह घटना हुई। वहीं, मामले में युवती का कहना है कि रामस्वरूप ने उसे पहले नौकरी दिलाने का भरोसा दिलाया और फिर रविवार शाम रेस्ट हाउस में बुलाकर कमरे के अंदर ले गया। वहां, उसने कथित तौर पर आपत्तिजनक हरकत करने की कोशिश की। हालांकि युवती ने पुलिस में कोई शिकायत दर्ज नहीं करवाई है।
रेस्ट हाउस में जो हंगामा हुआ, उसने डबरा में चर्चा का माहौल बना दिया है। घटना के बाद सब-इंजीनियर रामस्वरूप कुशवाह ने कहा कि दो लोग महिला के साथ आए और मुझसे मारपीट की। मुझे समझ नहीं आया कि उन्होंने ऐसा क्यों किया। मेरी तबीयत ठीक नहीं है, बाद में बात करूंगा। वहीं, डबरा के SDOP विवेक शर्मा ने बताया कि उन्हें घटना की जानकारी मिली है, लेकिन युवती ने अभी तक कोई औपचारिक शिकायत नहीं की है। अगर शिकायत आती है, तो कार्रवाई की जाएगी।