भारतीय क्रिकेट टीम को दोहरे झटके, नीतीश रेड्डी और अर्शदीप सिंह बाहर; अंशुल कंबोज टीम में शामिल!

You are currently viewing भारतीय क्रिकेट टीम को दोहरे झटके, नीतीश रेड्डी और अर्शदीप सिंह बाहर; अंशुल कंबोज टीम में शामिल!

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया: 

भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी टेस्ट सीरीज़ से भारतीय ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी बाहर हो गए हैं। रविवार को प्रैक्टिस सेशन के दौरान नीतीश को घुटने में गंभीर चोट लगी, जिसके चलते वह पूरी सीरीज़ से बाहर हो गए हैं। इसी के साथ, भारतीय टीम को एक और झटका उस वक्त लगा जब तेज़ गेंदबाज़ अर्शदीप सिंह भी चोटिल हो गए। बीसीसीआई ने सोमवार को जारी प्रेस रिलीज में बताया कि अर्शदीप सिंह भी चौथे टेस्ट में हिस्सा नहीं लेंगे।

अर्शदीप को लंदन के बेकनहम में प्रैक्टिस सेशन के दौरान गेंद रोकते समय बाएं हाथ के अंगूठे में कट लगा। टीम के असिस्टेंट कोच टेन डोश्चेट के अनुसार, चोट गंभीर हो सकती है और यदि टांके लगाने की नौबत आई तो उनका आगे प्रैक्टिस करना भी संभव नहीं होगा। मेडिकल टीम उनकी स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए है।

इन दोनों खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया ने तेज़ गेंदबाज़ अंशुल कंबोज को बतौर बैकअप शामिल किया है। हरियाणा के 24 वर्षीय अंशुल हाल ही में इंडिया ए की ओर से इंग्लैंड लायंस के खिलाफ दो मैचों में 5 विकेट ले चुके हैं। वे पिछले रणजी सीज़न में केरल के खिलाफ लाहली में एक पारी में 10 विकेट लेकर सुर्खियों में आए थे। यह उपलब्धि हासिल करने वाले वह रणजी इतिहास के केवल तीसरे खिलाड़ी हैं।

इसके अलावा, टीम के लिए राहत की खबर यह है कि केएल राहुल अब पूरी तरह फिट हैं। वे रविवार को टीम के मैनचेस्टर यूनाइटेड फुटबॉल क्लब विज़िट में शामिल नहीं हुए थे, लेकिन उनकी फिटनेस को लेकर अब कोई संदेह नहीं है। वहीं, टीम मैनेजमेंट अब शार्दूल ठाकुर पर दोबारा भरोसा जता सकता है, जो पहले टेस्ट में नीतीश की जगह खेले थे।

टीम इंडिया इस समय टेस्ट सीरीज़ में 1-2 से पीछे चल रही है। तीसरा टेस्ट लॉर्ड्स में खेला गया था जिसे इंग्लैंड ने 22 रन से जीत लिया। भारत ने दूसरा टेस्ट जीतकर सीरीज़ में बराबरी की थी। चौथा और अहम मुकाबला अब 23 जुलाई से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले में भारतीय टीम की कोशिश होगी कि सीरीज़ को 2-2 से बराबर किया जाए। अब देखना दिलचस्प होगा कि चोटों से जूझ रही टीम इंडिया किस कॉम्बिनेशन के साथ मैदान पर उतरती है और युवा खिलाड़ियों को कितना मौका मिलता है।

Leave a Reply