इंदौर में हुई अंतरराष्ट्रीय महिला कुश्ती प्रतियोगिता, देश-विदेश की 54 पहलवानों ने अखाड़े में दिखाया दम; मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी हुए कार्यक्रम में शामिल;

You are currently viewing इंदौर में हुई अंतरराष्ट्रीय महिला कुश्ती प्रतियोगिता, देश-विदेश की 54 पहलवानों ने अखाड़े में दिखाया दम; मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी हुए कार्यक्रम में शामिल;

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:

इंदौर का दलाल बाग महिला दिवस के मौके पर इतिहास रचते हुए एक ऐसे अखाड़े में तब्दील हो गया, जहां नारी शक्ति ने अपनी हिम्मत, साहस और कौशल का अद्भुत प्रदर्शन किया। अंतरराष्ट्रीय महिला कुश्ती प्रतियोगिता में देश-विदेश की 54 महिला पहलवानों ने हिस्सा लिया और अपने परंपरागत व आधुनिक दांव-पेंच से यह साबित कर दिया कि वे किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं। इस ऐतिहासिक आयोजन में ओलंपिक पदक विजेता साक्षी मलिक विशेष रूप से मौजूद रहीं, जिनकी उपस्थिति ने इस आयोजन को और भी गौरवशाली बना दिया।

कार्यक्रम में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी शामिल हुए, जहां महिलाओं ने गर्मजोशी से उनका स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने कहा, “आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर इंदौर में आयोजित देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय महिला कुश्ती प्रतियोगिता- 2025 में सहभागिता कर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। निश्चित ही यह प्रतियोगिता खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने, समाज में समानता एवं महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम सिद्ध होगी।” कार्यक्रम की शुरुआत मातृ शक्ति के द्वारा शक्ति का आह्वान करते हुए दीप प्रज्ज्वलन से हुई। इसके बाद 6 बार विश्व कीर्तिमान स्थापित कर चुकी हनुमंत ध्वज पथक की ढोल-ताशों से सजी 350 सदस्यीय टीम ने अपनी संगीतमय प्रस्तुति से पूरे माहौल को जोश और उमंग से भर दिया। जैसे-जैसे प्रतियोगिता आगे बढ़ी, महिला पहलवानों ने अपनी अद्भुत फुर्ती और शक्ति से अखाड़े में पराक्रम का प्रदर्शन किया, जिससे दर्शकों में रोमांच और गर्व की भावना जाग उठी।

अंतरराष्ट्रीय नियमों के तहत हुई इस भव्य प्रतियोगिता में अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, मेक्सिको, न्यूजीलैंड, मंगोलिया और नेपाल सहित भारत के विभिन्न राज्यों की महिला पहलवानों ने भाग लिया। इंदौर, भोपाल, उज्जैन, रतलाम, महू, खातेगांव समेत कई शहरों की महिला पहलवानों ने अपने दमदार प्रदर्शन से दर्शकों को रोमांचित कर दिया। प्रतियोगिता में कुल 27 कुश्ती मुकाबले हुए, जिनमें 54 महिला पहलवानों ने अपनी ताकत और तकनीक का प्रदर्शन किया।

कार्यक्रम में शामिल मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने अपने जोशीले अंदाज में कहा, “मैं नीमच में था, लेकिन जब पता चला कि मुख्यमंत्री जी यहां आ रहे हैं, तो मैंने गाड़ी भगाई और पहुंच गया। मुख्यमंत्री जी खुद कुश्ती के बड़े शौकीन हैं और मध्यप्रदेश कुश्ती संघ के अध्यक्ष भी हैं।” वहीं, पूर्व विधायक आकाश विजयवर्गीय ने इस कार्यक्रम को मातृ शक्ति को समर्पित बताते हुए कहा कि “हमें इस आयोजन के माध्यम से महिलाओं के स्वास्थ्य को लेकर जागरूकता फैलानी है। किसी भी परिवार का स्वास्थ्य रसोई से नियंत्रित होता है और हमारी माताएं, बहनें व बेटियां इसकी जिम्मेदारी संभालती हैं। इसलिए, हमें नारी शक्ति के स्वास्थ्य की सुरक्षा को प्राथमिकता देनी चाहिए।”उन्होंने घोषणा की कि विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 1 को ब्रेस्ट कैंसर से मुक्त करने के लिए एक अभियान चलाया जाएगा, ताकि हर महिला स्वस्थ और सशक्त रहे।

Leave a Reply