IPL का महासंग्राम: वानखेड़े में आज होगी MI और RCB की टक्कर, शाम 7:30 बजे होगा क्रिकेट का क्लासिक क्लैश; किसका होगा पलड़ा भारी?

You are currently viewing IPL का महासंग्राम: वानखेड़े में आज होगी MI और RCB की टक्कर, शाम 7:30 बजे होगा क्रिकेट का क्लासिक क्लैश; किसका होगा पलड़ा भारी?

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:

वानखेड़े की पिच पर आज की शाम रोमांच, रफ्तार और रनों की बौछार लेकर आएगी, जब IPL के 20वें मुकाबले में आमने-सामने होंगी दो जबरदस्त टीमें — मुंबई इंडियंस (MI) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB)। ये मुकाबला सिर्फ दो टीमों के बीच नहीं, बल्कि क्रिकेट के जुनून, जोश और जज़्बे के बीच है! मैदान है मुंबई का आइकॉनिक वानखेड़े स्टेडियम और समय है शाम 7:30 बजे — यानी हर क्रिकेट प्रेमी के लिए मस्त मंडे प्लान तैयार है।

 MI की वापसी की उम्मीद, RCB की जीत की तलाश!

मुंबई की टीम अब तक 4 में से सिर्फ 1 मैच ही जीत पाई है। वहीं RCB 3 में से 2 मुकाबले जीतकर थोड़ा आगे है, लेकिन मजेदार बात ये है कि बेंगलुरु की टीम पिछले 10 सालों से वानखेड़े में जीत का स्वाद नहीं चख पाई है! 2015 के बाद से हर बार हार का स्वाद ही मिला है। ऐसे में आज के मुकाबले में मुंबई जीत की लय पकड़ने उतरेगी, जबकि RCB इस स्टेडियम का ‘काला टीका’ हटाना चाहेगी।

अब तक IPL में दोनों टीमें 35 बार आमने-सामने आई हैं, जिनमें से 21 बार MI ने बाजी मारी है। वानखेड़े में तो मुंबई का जलवा और भी तगड़ा है — 10 में से 7 मैचों में जीत का परचम लहराया है।

बता दें, वानखेड़े की पिच हमेशा से बल्लेबाज़ों के लिए स्वर्ग मानी जाती है। यानी आज भी चौकों-छक्कों की बारिश देखने को मिलेगी। पिच से तेज़ गेंदबाज़ों को कुछ मदद जरूर मिलेगी, लेकिन रन बनाने वालों का दिन होगा। मौसम की बात करें तो आज मुंबई में सूरज मामा पूरे जोश में हैं — तापमान 37 डिग्री तक जा सकता है, लेकिन बारिश का कोई चांस नहीं! हवा भी 15 किमी/घंटे की रफ्तार से बहेगी।

Leave a Reply