सार
मां ज्वालामुखी के दरबार में चौथी ग्रेनेडियर परमवीर चक्र पलटन ने 36 किलो पीतल का घंटा चढ़ाया।
विस्तार
चौथी ग्रेनेडियर परमवीर चक्र पलटन ने मां ज्वालामुखी के दरबार में 36 किलो पीतल का घंटा चढ़ाया। इसे मां ज्वालामुखी के चरणों में अर्पित करने के बाद मुख्य मंदिर द्वार पर लगाया गया।
इस मौके पर कर्नल विपिन राणा, सूबेदार मेजर राम जी राम, पूर्व सैनिक और ज्वालामुखी मंदिर सुरक्षा प्रभारी दिलावर सिंह, मंदिर न्यास ज्वालामुखी के सदस्य पुजारी अविनेंद्र शर्मा, ज्वालामुखी मंदिर के पुजारी संदीप कुमार और अन्य लोग भी उपस्थित रहे। कर्नल विपिन राणा ने बताया कि उनकी पलटन के लोग मां ज्वालामुखी के भक्त हैं। इस मौके पर मंदिर अधिकारी तहसीलदार मनोहर लाल शर्मा ने उन्हें माता की चुनरी प्रसाद और सिरोपा भेंट कर सम्मानित किया।