गाजियाबाद में दिनदहाड़े ज्वेलरी शॉप में लूट: डिलीवरी बॉय बनकर आए बदमाश, 20 किलो चांदी और 125 ग्राम सोना लेकर फरार!

You are currently viewing गाजियाबाद में दिनदहाड़े ज्वेलरी शॉप में लूट: डिलीवरी बॉय बनकर आए बदमाश, 20 किलो चांदी और 125 ग्राम सोना लेकर फरार!

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:

गाजियाबाद के लिंक रोड थाना क्षेत्र स्थित बृज विहार कॉलोनी में गुरुवार दोपहर एक ज्वेलरी शॉप पर सनसनीखेज लूट की वारदात सामने आई, जिसने सुल्तानपुर की हालिया घटना की याद दिला दी। बदमाशों ने इस पूरी योजना को इतनी चालाकी से अंजाम दिया कि आसपास के लोगों को कुछ भी संदेहास्पद नहीं लगा। बाइक से आए दो युवक स्विगी और ब्लिंकिट जैसी डिलीवरी कंपनियों की यूनिफॉर्म में थे, जिससे किसी को उन पर शक न हो। लेकिन ये डिलीवरी बॉय नहीं, बल्कि शातिर लुटेरे थे, जिनकी मंशा साफ तौर पर लूट की थी।

जैसे ही वे ‘मानसी ज्वेलर्स’ नाम की दुकान में दाखिल हुए, वहां मौजूद कर्मचारी को पिस्टल दिखाकर धमकाने लगे। उसी समय दुकान मालिक कृष्ण कुमार वर्मा का बेटा शुभम वर्मा वॉशरूम से लौटकर आया, जिसे भी बदमाशों ने निशाना बना लिया। दोनों की कनपटी पर पिस्टल तान दी गई, धमकाया गया और फिर दुकान से करीब 20 किलो चांदी, 125 ग्राम सोना और 20 हजार रुपए नकद दो बैग में भरकर ले गए। जाते-जाते बदमाश दुकान के मालिक के बेटे और कर्मचारी को भी पिस्टल की नोक पर बाहर तक ले गए ताकि अंदर से कोई पीछा न कर सके। फिर बाइक पर सवार होकर मौके से फरार हो गए।

पूरी वारदात महज 6 मिनट में अंजाम दी गई, जिसका सीधा प्रमाण दुकान में लगे CCTV कैमरे में दर्ज है। वीडियो फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि दोनों बदमाश रुमाल से चेहरा ढके हुए थे और हेलमेट लगाए हुए थे। दुकान में घुसते ही एक बदमाश कर्मचारी से तीखे लहजे में कहता है— “तिजोरी खोल, वरना गोली मार दूंगा।” जब कर्मचारी घबराकर जवाब देने की कोशिश करता है, तो दूसरा बदमाश उसे थप्पड़ मारता है और सीधे तिजोरी की ओर इशारा करता है। इतने में शुभम आता है और उसे भी पिस्टल दिखाकर धमकाया जाता है। पूरा दृश्य अत्यंत भयावह और फिल्मी लग रहा था, लेकिन यह सच्चाई थी।

घटना की जानकारी मिलते ही शुभम ने अपने पिता और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने तुरंत इलाके को घेर लिया और जांच शुरू कर दी। ट्रांस हिंडन के डीसीपी निमिष पाटिल ने बताया कि शुरुआती जांच में यह बात सामने आई है कि बदमाश जिस बाइक से आए थे, उस पर फर्जी नंबर प्लेट लगी थी और वह दिल्ली की ओर से इलाके में दाखिल हुए थे। फिलहाल पुलिस की दो टीमें इस मामले की जांच में जुटी हैं, CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं और बाइक की ट्रेसिंग की जा रही है।

Leave a Reply