कांग्रेस विधायकों के साथ प्रयागराज महाकुंभ में पहुंचे नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, गंगा में लगाई आस्था की डुबकी; हेमंत कटारे परिवार के साथ हुए ‘गुम’!

You are currently viewing कांग्रेस विधायकों के साथ प्रयागराज महाकुंभ में पहुंचे नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, गंगा में लगाई आस्था की डुबकी; हेमंत कटारे परिवार के साथ हुए ‘गुम’!

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:

प्रयागराज महाकुंभ में आज नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार कांग्रेस विधायकों के साथ पहुंचे, जहां उन्होंने त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाई। उनके साथ उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे, विधायक सचिन यादव और पूर्व विधायक नीरज दीक्षित समेत कई कांग्रेस नेता मौजूद थे। लेकिन दिलचस्प बात ये रही कि कांग्रेस के नेता एक ही दिन अलग-अलग समय पर पहुंचे—जहां उमंग सिंघार ने गंगा में स्नान किया, वहीं पीसीसी चीफ जीतू पटवारी अलग रूट से प्रयागराज पहुंचे।

गंगा की महिमा का गुणगान करते हुए उमंग सिंघार ने संगम तट से वीडियो संदेश जारी किया। उन्होंने कहा, “गंगा सनातन और हिंदू धर्म की पवित्र नदी है। महाकुंभ में स्नान करने से मोक्ष मिलता है और कई जन्मों के पुण्य प्राप्त होते हैं। महाकुंभ हमारे देश के लिए गर्व की बात है।” इसके बाद उन्होंने विधायक सचिन यादव के साथ नौका विहार किया।

नेता प्रतिपक्ष ने हंसते हुए खुलासा किया कि हेमंत कटारे अपने परिवार के साथ भटक गए। उन्होंने कहा, “हमारे साथ सचिन यादव और हेमंत कटारे भी आए हैं, लेकिन कटारे फिलहाल परिवार संग कहीं खो गए हैं!” हालांकि, बाद में वे सभी फिर से एक साथ आ गए।

इससे पहले, 2 फरवरी को पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह अपने बेटे जयवर्द्धन सिंह के साथ संगम पर स्नान कर चुके हैं। वहीं, 20 फरवरी को छिंदवाड़ा के पूर्व सांसद नकुल नाथ ने भी पुण्य लाभ लिया।

 

Leave a Reply