Congress ने Haryana की 10 लोकसभा और एक विधानसभा सीट पर प्रचार के लिए स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है. इस सूची में Congress के वरिष्ठ नेताओं को जगह दी गई है. 40 नामों की इस सूची में Congress अध्यक्ष Mallikarjun Kharge, Sonia Gandhi , राहुल गांधी, Priyanka Gandhi और Haryana प्रभारी दीपक बाबरिया के नाम शामिल हैं.
चुनावी माहौल बदलने के लिए Haryana में Congress की ओर से राष्ट्रीय अध्यक्ष Mallikarjun Kharge, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष Sonia Gandhi और राहुल गांधी और राष्ट्रीय महासचिव Priyanka Gandhi चुनावी रैलियां करेंगे. अहम पहलू यह है कि पूर्व मंत्री एवं तोशाम विधायक किरण चौधरी को स्टार प्रचारकों में जगह नहीं मिली है, जबकि सूची में हुड्डा समर्थित सात विधायकों को शामिल किया गया है।
Congress के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल ने लोकसभा चुनाव में प्रचार के लिए 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की. हाल ही में बीजेपी छोड़कर Congress में शामिल हुए बीरेंद्र सिंह को स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल किया गया है. वहीं, सिरसा से लोकसभा प्रत्याशी कुमारी शैलजा भी चुनावी रैलियों में हिस्सा लेंगी. इसके साथ ही रोहतक से प्रत्याशी दीपेंद्र हुड्डा भी चुनाव प्रचार की कमान संभालेंगे.
इतना ही नहीं, प्रदेश प्रभारी दीपक बाबरिया, Congress प्रदेश अध्यक्ष उदय भान, पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेन्द्र सिंह हुड्डा, हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, अजय माकन, आनंद शर्मा, राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पूर्व छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, सचिन पायलट. , राष्ट्रीय महासचिव और राज्यसभा सांसद रणदीप सुरजेवाला, राजीव शुक्ला, कन्हैया कुमार, गोविंद सिंह दतोसरा, टीकाराम जूली, कैप्टन अजय सिंह यादव, अलका लांबा, आफताब अहमद, आशिक अरोड़ा, कुलदीप शर्मा, Congress के कार्यकारी अध्यक्ष जितेंद्र भारद्वाज और रामकिशन गुर्जर, पूर्व मंत्री गीता भुक्कल, रोहतक विधायक बीबी बत्रा, विधायक बीएल सैनी, जयवीर वाल्मिकी, शंकुलता खटक, नीरज शर्मा, अभिमन्यु पूनिया, जुबेर खान, निर्मल सिंह, रामनिवास घोड़ेला, चंद्रप्रकाश जांगड़ा को स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल किया गया है.