Lok Sabha Elections: पूर्व Haryana मंत्री Anil Vij ने आपत्ति जताई, कहा- मोरालिटी के आधार पर CM को पद से इस्तीफा दे देना चाहिए

You are currently viewing Lok Sabha Elections: पूर्व Haryana मंत्री Anil Vij ने आपत्ति जताई, कहा- मोरालिटी के आधार पर CM को पद से इस्तीफा दे देना चाहिए

Lok Sabha Elections: लोकसभा चुनाव के बीच Haryana के पूर्व मंत्री Anil Vij लगातार विपक्ष पर निशाना साध रहे हैं. पूर्व मंत्री Vij ने आज दिल्ली के मुख्यमंत्री Arvind Kejriwal पर उनके CM पद से इस्तीफे को लेकर निशाना साधा है.

Haryana के पूर्व मंत्री Anil Vij ने कहा कि PM Narendra Modi ने जो कहा वो करके दिखाया. आगे भी हम वही करेंगे जो PM Modi कह रहे हैं. जब हमारा संविधान बना तो किसी ने सोचा भी नहीं था कि एक निर्वाचित मुख्यमंत्री जेल जाएगा। लेकिन नैतिकता यही कहती है कि उन्हें (Arvind Kejriwal) इस्तीफा दे देना चाहिए. उन्होंने अपने बाक़ी मंत्रियों से इस्तीफ़ा ले लिया. क्या Arvind Kejriwal और एक ही पार्टी के अन्य मंत्रियों के लिए अलग-अलग नियम हैं?

Leave a Reply