सर्दी से बेहाल मध्य प्रदेश, 5 डिग्री तक लुढ़का पारा; भोपाल, सागर में कोल्ड-डे अलर्ट!

You are currently viewing सर्दी से बेहाल मध्य प्रदेश, 5 डिग्री तक लुढ़का पारा; भोपाल, सागर में कोल्ड-डे अलर्ट!

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:

एक बार फिर मध्य प्रदेश में सर्दी ने अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं! भोपाल, सागर और प्रदेश के अन्य हिस्सों में इस समय बर्फीली हवाएं और घना कोहरा लोगों को बेहाल कर रहे हैं।

मध्य प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में कड़ाके की ठंड छाई हुई है। जबलपुर, भोपाल, रीवा सहित 23 जिलों में दिन और रात का पारा 5 डिग्री तक लुढ़क चुका है। खासकर नवगांव की रात और रायसेन का दिन सबसे सर्द रहे हैं। शनिवार को मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश के 7 जिलों, जिनमें भोपाल और सागर शामिल हैं, में कोल्ड-डे का अलर्ट जारी किया है। कोहरे के कारण ग्वालियर में विजिबिलिटी घटकर केवल 50 मीटर रह गई। यही नहीं, कोहरे की वजह से इंदौर आने-जाने वाली फ्लाइट्स भी प्रभावित हो गईं।

मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि अगले तीन दिनों तक प्रदेश में घना कोहरा और कड़ाके की ठंड का असर जारी रहेगा। बर्फीली हवाओं की रफ्तार बढ़ने से ठंड में और भी इजाफा होगा। गौरतलब है कि शुक्रवार को भी प्रदेश के 18 शहरों में कोल्ड-डे जैसी स्थिति थी। यहां का दिन का पारा 23 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया था। वहीं, जेट स्ट्रीम हवाएं 287 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चल रही थीं, जिससे ठंड का असर और बढ़ गया।

वहीं, 19 जनवरी को ग्वालियर, श्योपुर, मुरैना, भिंड, दतिया, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, सागर, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, सतना, रीवा, मैहर, मऊगंज, सीधी और सिंगरौली में कोहरा रहेगा। 20 जनवरी को ग्वालियर, मुरैना, श्योपुर, भिंड, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर और सागर में कोहरा रहेगा।

Leave a Reply